Thursday, January 22, 2026
Entertainment
15 min read

एआर रहमान के बेटे ने शेयर किया पीएम मोदी का वीडियो, बेटी ने लगाई गालीबाजों को फटकार

Navbharat Times
January 20, 20262 days ago
AR Rahman के बेटे ने दिखाया PM मोदी वाला वीडियो, बेटी ने गालीबाजों और जहरीली राजनीति को खूब लताड़ा

AI-Generated Summary
Auto-generated

एआर रहमान के बच्चों ने पिता का बचाव किया है। बेटे अमीन ने पीएम मोदी के साथ रहमान का वीडियो साझा किया, जबकि बेटी खातिजा ने पिता की उपलब्धियों को उजागर किया। बेटी रहीमा ने पिता पर जहरीली राजनीति करने वालों की कड़ी आलोचना की, उन्हें धार्मिक ग्रंथों की शिक्षा के बिना आलोचना करने वाला बताया।

हाल ही एआर रहमान ने बॉलीवुड को लेकर एक ऐसा कमेंट कर दिया, जिसके बाद हर तरफ उनकी आलोचना होने लगी और बयान पर बवाल मच गया। एआर रहमान ने कहा था कि उन्हें 8 साल से बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा और इसके लिए उन्होंने इंडस्ट्री की सांप्रदायिक सोच और पावर शिफ्ट को जिम्मेदार बताया था। इस बयान पर जब कोहराम मचा और एआर रहमान की आलोचना हुई, तो उनके बेटियां और बेटा ढाल बनकर सामने खड़े हो गए हैं। जहां बेटे ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ पिता रहमान का एक वीडियो शेयर किया, वहीं बेटी खातिजा ने पिता के सभी अचीवमेंट्स और उन पलों को शेयर किया, जब उन्होंने देश का नाम रोशन किया। वहीं, दूसरी बेटी रहीमा ने उन लोगों को जमकर लताड़ा, जो उनके पिता के बयान पर जहरीली राजनीति करने में लगे हैं और अनाप-शनाप बोल रहे हैं। बेटी ने ऐसे लोगों को लताड़ते हुए कहा कि कुरान और गीता तो पढ़ी नहीं है, पर गालियां दे सकते हैं और मजाक उड़ा सकते हैं। एआर रहमान के वो वीडियो किए शेयर, जब देश का सीना किया गर्व से चौड़ा एआर रहमान के बेटेऔर बेटियों ने ऑस्कर विनर कंपोजर के वो पुराने वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिनमें उन्होंने भारत देश को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर रीप्रेजेंट किया और सबका सिर गर्व से ऊंचा किया। बेटे अमीन रहमान ने पीएम मोदी के साथ वाला एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एआर रहमान की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में रहमान स्टेडियम में हैं, फैंस की तरफ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे हैं और बैकग्राउंड में 'जय हो' गाना चल रहा है। वहीं एक अन्य वीडियो में एआर रहमान फैंस के भारी हुजूम के साथ सेल्फी खिंचवाते और उनसे मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। रहमान के बेटे ने शेयर किया पीएम मोदी वाला वीडियो, कहा था ये अमीन ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए एआर रहमान के बारे में कह रहे हैं, 'चाहे एआर रहमान का संगीत हो या राजामौली की कहानी कहने की कला, यह भारतीय संस्कृति की आवाज बन गया है और दुनिया भर में करोड़ों लोगों का दिल जीत चुका है।' ऐसे ही कई और वीडियोज शेयर किए गए हैं। किसी में एआर रहमान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात कर रहे हैं, तो किसी में वह 'पोन्नियिन सेलवन-1' के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड लेते नजर आ रहे हैं। अमीन की बहन और रहमान की बेटी खातिजा ने ये तमाम वीडियोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रीशेयर किए हैं और पिता को सपोर्ट किया है। एआर रहमान की बेटी रहीमा ने जहरीली राजनीति पर निकाला गुस्सा वहीं, एआर रहमान की दूसरी बेटी रहीमा ने उन लोगों पर गुस्सा उतारा, जो उनके पिता के खिलाफ आवाज बुलंद करके खड़े हैं और आलोचना कर रहे हैं। उन्हें लताड़ते हुए रहीमा ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया। इसमें लिखा है, 'उनके पास भगवद गीता, कुरान या बाइबिल पढ़ने का समय नहीं है...ये वो पवित्र ग्रंथ हैं, प्रेम, शांति, अनुशासन और सत्य की शिक्षा देते हैं। लेकिन उनके पास आपस में बहस करने, मजाक उड़ाने, उकसाने, गाली देने और एक-दूसरे की बेइज्जती करने के लिए दुनिया भर का समय है। यह धर्म नहीं है। यह उस अंधे समाज, अधूरी शिक्षा, जहरीली राजनीति और बिगड़ी हुई परवरिश का नतीजा है...एक ऐसी पीढ़ी जो मानवता से ज्यादा नफरत के प्रति वफादार है।' एआर रहमान की बेटी रहीमा ने एक और नोट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'भगवद गीता और कुरान लाइब्रेरी में कभी आपस में नहीं लड़तीं। लेकिन विडंबना यह है कि इन दोनों पर झगड़ने वाले वो लोग हैं, जो कभी लाइब्रेरी में गए ही नहीं।' बॉलीवुड को लेकर एआर रहमान ने किया था यह कमेंट, कम्युनल सोच की बात मालूम हो कि एआर रहमान से हाल ही 'बीबीसी एशिया नेटवर्क' को दिए इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या उन्हें कभी बॉलीवुड में अपने प्रति भेदभाव महसूस हुआ? इस पर उन्होंने कहा था कि उन्हें इसका कभी एहसास नहीं हुआ। शायद इसे उनसे छुपाकर रखा गया था, लेकिन पिछले 8 साल में बॉलीवुड में पावर शिफ्ट हुई है। अब पावर और सत्ता उन लोगों के हाथ में है, जो क्रिएटिव नहीं हैं। पिछले 8 साल में उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया है। पावर शिफ्ट के लिए एआर रहमान ने सांप्रदायिक सोच को जिम्मेदार बताया था। हालांकि, बाद में एक वीडियो जारी कर रहमान ने बयान पर सफाई दी थी। 'छावा' को बताया था बांटने वाली फिल्म, इन सेलेब्स ने निकाला गुस्सा साथ ही उन्होंने विक्की कौशल स्टारर 'छावा' को बांटने वाली फिल्म बताया था। एआर रहमान ने कहा था, 'यह एक विवादित फिल्म है। मुझे लगता है कि इसने बंटवारे वाले माहौल का फायदा उठाया है, लेकिन मेरे विचार से इसका मुख्य मकसद साहस दिखाना है। यह एक एंटरटेनिंग फिल्म है, लेकिन लोग कहीं ज्यादा स्मार्ट हैं। क्या आपको लगता है कि लोग फिल्मों से प्रभावित होंगे? उनके पास अंतरात्मा होती है, जो सच्चाई और छल-कपट को पहचानती है। और इसी बयान पर बवाल मचा है। जावेद अख्तर से लेकर कंगना रनौत, सिंगर शान, राइट शोभा डे और सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य तक एआर रहमान पर धावा बोल चुके हैं। लेखक के बारे मेंसंगीता तोमरसंगीता तोमर, नवभारतटाइम्स ऑनलाइन में प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वह 15 साल का अनुभव रखती हैं। वे NBT (Digital) की एंटरटेनमेंट टीम के साथ हैं। उनकी विशेष रुचि सिनेमा और सितारों की दुनिया की थ्रोबैक स्टोरीज, BTS ख़बरों, गॉसिप, बॉक्स ऑफिस, सेलेब इंटरव्यूज में है। संगीता, टीवी और वेब सीरीज की ख़बरों में भी खास दिलचस्पी रखती हैं। अपने करियर में उन्होंने मनोरंजन के अलावा समसामयिक खबरों के लिए भी डेस्क और ऑन ग्राउंड रिपोर्टिंग की है। वह टीवी के लिए कई स्पेशल प्रोग्राम प्रोड्यूस कर चुकी हैं। उनके पास गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री है।... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    एआर रहमान बेटे का पीएम मोदी वीडियो | बेटी का तीखा वार