Thursday, January 22, 2026
Breaking News
10 min read

प्रतीक यादव का बड़ा खुलासा: अपर्णा यादव पर लगाए गंभीर आरोप

News18 Hindi
January 19, 20263 days ago
यह बहुत झूठी है, यह केवल अपना दबदबा... प्रतीक यादव का पोस्ट, अपर्णा यादव के खिलाफ गंभीर आरोप

AI-Generated Summary
Auto-generated

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी अपर्णा यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक लेने की घोषणा की है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए प्रतीक ने अपर्णा को 'सबसे झूठी' और 'आत्ममुग्ध' बताया, आरोप लगाया कि उन्होंने पारिवारिक रिश्तों को बर्बाद किया और केवल प्रसिद्धि चाहती हैं। अपर्णा यादव ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Written by : Prashant Rai Last Updated:January 19, 2026, 20:19 IST उत्तर प्रदेश की सियासत में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव से तलाक लेने का ऐलान किया. हालांकि एक्स पोस्ट को लेकर अपर्णा यादव के भाई ने दावा किया था कि किसी ने प्रतीक यादव का अकाउंट हैक कर लिया है. लखनऊः उत्तर प्रदेश की सियासत में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव से तलाक लेने का ऐलान किया. हालांकि एक्स पोस्ट को लेकर अपर्णा यादव के भाई ने दावा किया था कि किसी ने प्रतीक यादव का अकाउंट हैक कर लिया है. लेकिन सोमावर की शाम को प्रतीक यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपर्णा यादव की तस्वीर पोस्ट करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रतीक यादव ने इंग्लिश में लिखकर अपर्णा यादव को सबसे झूठा इंसान कहा है. प्रतीक यादव ने लगाए गंभीर आरोप प्रतीक यादव ने लिखा, ‘मेरी मां से रिश्ता खत्म करवाया, मेरे भाई से रिश्ता खत्म करवाया. मेरे पिता से रिश्ता तुड़वाया. यह केवल फेमसा होना चाहती है. मैं अपने बच्चों की कसम खाकर कह रहा हूं कि मैंने अपनी जिंदगी में इससे झूठी औरत नहीं देखा है. सबसे बड़ी आत्ममुग्ध इंसान मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखी है.’ वहीं इस पोस्ट को लेकर लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है. अधिकांश लोगों ने प्रतीक यादव के समर्थन में लिखा है. तलाक देने का किया ऐलान समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव के छोटे पुत्र प्रतीक यादव ने सोमवार को अपनी पत्नी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता अपर्णा बिष्ट यादव पर पारिवारिक संबंधों को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह जल्द ही उनसे तलाक लेंगे. यह पोस्ट उन्होंने एक्स पर लिखा था. प्रतीक यादव ने अब इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट प्रतीक यादव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘‘मैं इस स्वार्थी महिला से जल्द से जल्द तलाक लेने जा रहा हूं. इसने मेरे पारिवारिक संबंधों को बर्बाद कर दिया है. वह सिर्फ नाम और दबदबा बनाना चाहती है. इस समय मेरी मानसिक स्थिति बहुत खराब है और उसे कोई परवाह नहीं है. उसे सिर्फ अपनी ही चिंता है. मैंने कभी ऐसी बुरी आत्मा नहीं देखी और मेरा दुर्भाग्य था कि मैंने उससे शादी की.’ अपर्णा से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और उनके करीबी लोगों ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की. प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी के बेटे प्रतीक, पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे हैं. उनके सौतेले भाई अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं. भाजपा नेता अपर्णा बिष्ट यादव राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं. वह 2022 में भाजपा में शामिल हो गईं. About the Author Prashant Rai प्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन ...और पढ़ें Click here to add News18 as your preferred news source on Google. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें| Location : Uttar Pradesh First Published : January 19, 2026, 20:06 IST homeuttar-pradesh यह बहुत झूठी है... प्रतीक यादव का पोस्ट, अपर्णा यादव के खिलाफ गंभीर आरोप और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    अपर्णा यादव तलाक: प्रतीक यादव के गंभीर आरोप