Friday, January 23, 2026
Home/Politics/Article
Politics
5 min read

अपर्णा यादव पर बरसे प्रतीक यादव: मां, पिता, भाई से तोड़ा नाता

Navbharat Times
January 19, 20263 days ago
Aparna Yadav Divorce: जिसके लिए मां से, पिता से, भाई से नाता तोड़ा- अपर्णा यादव पर फिर बरसे प्रतीक

AI-Generated Summary
Auto-generated

प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी अपर्णा यादव पर स्वार्थी और केवल प्रसिद्ध होने की चाहत रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अपर्णा के लिए उन्होंने अपने परिवार से रिश्ते तोड़ दिए, पर वह सिर्फ मशहूर होना चाहती थी। प्रतीक ने अपर्णा को अपने जीवन का सबसे झूठा और स्वार्थी इंसान बताया है। अपर्णा की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

लखनऊ: प्रतीक यादव लगातार अपनी पत्‍नी और बीजेपी नेता अपर्णा यादव को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ लिख रहे हैं। इससे पहले उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट लिखकर उन्‍हें स्‍वार्थी महिला बताया था। अब एक और पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा, मैंने अपनी मां, पिता और भाई से संबंध तोड़े, लेकिन वह केवल फेमस होना चाहती थी। यूपी की राजनीति में समाजवादी पार्टी और यादव परिवार एकजुटता के लिए जाने जाते हैं। कुछ साल पहले तक अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के साथ तनातनी चलती रहती थी। लेकिन अखिलेश की पत्‍नी डिंपल यादव की पहल पर दोनों में सुलह हो गई। अब मामला लगभग शांत है। लेकिन अखिलेश के सौतेले भाई प्रतीक यादव और अपर्णा यादव के बीच अब लग रहा है संबंध टूटने की नौबत आ गई है। ताजा इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में प्रतीक ने लिखा है, मैंने अपनी मां से रिश्‍ता तोड़ा, अपने पिता से रिश्ता तोड़ दिया, मैंने अपने भाई से रिश्ता तोड़ दिया। लेकिन वह सिर्फ मशहूर होना चाहती है। अपने बच्‍चे की कसम खाकर कहता हूं मैंने अपने जीवन में उससे झूठा इंसान नहीं देखा। मेरी जिंदगी की सबसे स्‍वार्थी इंसान है। हालांकि, अभी तक अपर्णा यादव ने इन आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया है। देखना है कि वह कब तक चुप रहती हैं। लेखक के बारे मेंआलोक भदौरियाआलोक सिंह भदौरिया, नवभारत टाइम्‍स में असिस्‍टेंट न्‍यूज एडिटर हैं। वह 2008 से टाइम्‍स ऑफ इंडिया ग्रुप से जुड़े हैं। नवभारत टाइम्‍स, दिल्‍ली (अखबार) के बाद पिछले सात साल से एनबीटी ऑनलाइन में कार्यरत हैं। इसके अलावा उन्‍होंने दूरदर्शन, गांव कनेक्‍शन जैसे प्रतिष्ठित संस्‍थानों के लिए काम किया है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से BSc के बाद इग्‍नू से पत्रकारिता में डिप्‍लोमा किया है। विज्ञान, धर्म, समाज, दर्शन, प्रकृति के रहस्‍यों और साहित्‍य में विशेष रुचि है। पत्रकारिता क्षेत्र में लगभग 20 वर्ष का अनुभव रखते हैं।... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    अपर्णा यादव तलाक: प्रतीक यादव का मां-पिता-भाई पर वार