Friday, January 23, 2026
Health & Fitness
9 min read

वैज्ञानिकों का सुपर-हंटर वायरस: अंतरिक्ष शोध से अगली महामारी से सुरक्षा

Patrika News
January 21, 20261 day ago
Space Virus Research: अगली महामारी के खिलाफ ढाल बनेगा अंतरिक्ष! वैज्ञानिकों ने तैयार किया सुपर-हंटर वायरस

AI-Generated Summary
Auto-generated

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में वायरस को प्रशिक्षित कर सुपरबग्स को मारने की विधि विकसित की है। शून्य गुरुत्वाकर्षण में 'टी7 फेज' नामक वायरस के डीएनए में ऐसे बदलाव हुए हैं कि यह दवा-प्रतिरोधी बैक्टीरिया पर अधिक प्रभावी हो गया है। यह तकनीक भविष्य की महामारियों से लड़ने और गंभीर संक्रमणों के इलाज में सहायक हो सकती है।

Space Virus Research: आज के युग में बीमारियों की दस्तक ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। अमरीका की यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन-मैडिसन के वैज्ञानिकों ने एक नई बात निकाली है कि अब अंतरिक्ष से लौटे वायरस और बैक्टीरिया से बीमारियों का इलाज होगा। 2 min read भारत • Nidhi Yadav • Jan 21, 2026 Space Virus Research (image- gemini) Space Virus Research: आजकल बढ़ती बीमारियों के इलाज को लेकर वैज्ञानिक भी चिंता में डूबे रहते हैं कि आखिर वे करें क्या? इतनी बीमारियां आ गई हैं कि उनके नाम याद रखना भी मुश्किल हो गया है। अब इसी कश्मकश के बीच हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक नई रिसर्च की है। इसमें यह बात सामने आई है कि अंतरिक्ष में उन्होंने जो वायरस और बैक्टीरिया भेजे थे, उनमें कई बड़े बदलाव देखे गए हैं। ये बदलाव बीमारियों से बचाने में सहायक साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि क्या है यह नई रिसर्च? इसमें क्या बात सामने आई है और यह किन बीमारियों में मददगार साबित हो सकती है? क्या कहती है रिसर्च?(Space Virus Discovery) अमरीका की यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन-मैडिसन के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष की शून्य गुरुत्वाकर्षण (microgravity) वाली प्रयोगशाला में वायरसों को 'ट्रेन' करके धरती पर मौजूद घातक और दवा-प्रतिरोधी बैक्टीरिया (Superbugs) को मारने का तरीका खोज लिया है। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से जब ये वायरस लौटकर आए, तो वैज्ञानिकों ने देखा कि अब उन संक्रमणों का भी इलाज हो सकता है जिन पर सभी दवाएं बेअसर थीं। रिसर्च से क्या नई बात सामने आई है?((Space Virus Research) सुपर-हंटर वायरस- वैज्ञानिकों ने 'टी7 फेज' नाम के वायरस को 'ई. कोलाई' बैक्टीरिया के साथ अंतरिक्ष भेजा था। सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण के कारण वायरस के डीएनए में ऐसे अनोखे बदलाव (म्यूटेशन) हुए, जिससे वह बैक्टीरिया को पहचानने और उस पर हमला करने में धरती के सामान्य वायरस से कहीं अधिक सटीक और शक्तिशाली बन गया। 'सुपरबग्स' और लाइलाज इन्फेक्शन- वैज्ञानिकों का कहना है कि अंतरिक्ष में विकसित हुए ये वायरस अब उन घातक बैक्टीरिया को भी मार सकते हैं जो मूत्र मार्ग संक्रमण (UTI) फैलाते हैं और जिन पर सामान्य दवाएं बेअसर हो चुकी थीं। यह तकनीक उन लाखों मरीजों के लिए वरदान है जो क्रॉनिक इन्फेक्शन से जूझ रहे हैं। फेज थेरेपी- वैज्ञानिक 'फेज थेरेपी' के जरिए इन 'स्पेस-ट्रेंड' वायरसों का उपयोग दवाओं के रूप में करेंगे। ये वायरस केवल हानिकारक बैक्टीरिया पर ही हमला करते हैं, जिससे इलाज के साइड इफेक्ट्स भी कम होंगे। भविष्य में होने वाली महामारी- अंतरिक्ष में सूक्ष्मजीवों के विकास को समझने से वैज्ञानिकों को यह पता चला है कि कठिन परिस्थितियों में बीमारियां खुद को कैसे बदलती हैं। यह जानकारी न केवल अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि धरती पर आने वाली भविष्य की किसी भी महामारी (Disease X) के लिए टीके और एंटी-वायरल दवाएं तैयार करने में भी मदद करेगी। किन बीमारियों में सहायक होगा स्पेस वायरस?((Space Virus Disease Treatment) सुपरबग्स UTI (यूरिन इन्फेक्शन) डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से न आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पद्धति से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    अंतरिक्ष वायरस शोध: सुपर-हंटर वायरस से अगली महामारी का बचाव