Friday, January 23, 2026
Entertainment
5 min read

अंकिता लोखंडे ने बयां किया 2016 का दर्द: 'इस साल ने मुझे तोड़ दिया'

AajTak
January 19, 20263 days ago
'इस साल ने मुझे तोड़ दिया'सुशांत का नाम ल‍िए ब‍िना अंकिता ने बंया किया दर्द

AI-Generated Summary
Auto-generated

अंकिता लोखंडे ने 2016 को अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल चैप्टर बताया है, जिसने उन्हें तोड़ा और हमेशा के लिए बदला। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का नाम लिए बिना, अपने पालतू कुत्ते को अपना सहारा बताते हुए, खुद को फिर से पाने और मजबूत बनने की कहानी साझा की।

बॉलीवुड और टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी दूसरे सेलेब्स की तरह '2016 ट्रेंड' लिस्ट में शामिल हो गई हैं. अंकिता लोखंडे ने 2016 के कई शानदार पलों की फोटोज को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. साथ ही एक्ट्रेस ने एक सुशांत सिंह राजपूत का नाम लिए बिना लंबा पोस्ट लिखा. अंकिता ने अपनी पोस्ट में 2016 से लेकर 2026 तक कई कई फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, '2016 की यादें...मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल चैप्टर...' अंकिता ने आगे लिखा, 'एक ऐसा साल जिसने मुझे परखा, मुझे चुपचाप तोड़ दिया, और मुझे हमेशा के लिए बदल दिया..और आज, मैं बस शुक्रगुजार और गर्व महसूस करती हूं कि मैं वहां से यहां तक कितनी दूर आ गई हूं..' 'मेरी पहली इंस्टाग्राम पोस्ट..यह एहसास हुआ कि मैं हमेशा से एक फैमिली गर्ल रही हूं.. तब, अब, हमेशा...' एक्ट्रेस ने लिखा, 'स्कॉच मेरा सबसे बड़ा सहारा, मेरी ताकत, मेरा कुत्ता, मेरा साथ, मेरा घर..हर मुश्किल समय में, हर आँसू में, हर खामोश टूटने में साथ देने के लिए हमेशा उसका शुक्रिया.' एक्ट्रेस ने लिखा, 'सबसे पतली कमर वाला दौर (अभी भी कायम है, हीही) अनगिनत फोटोशूट.. खामोश मासूमियत..ग्रिड्स, डिटेल्स और उन पलों से ऑब्सेस्ड जो छोटे लगते थे लेकिन मेरे लिए सब कुछ थे..' 'साड़ी का प्यार हमेशा रहेगा..एंजल चेयर्स, बैकलेस ग्लो, और वो सारी खट्टी-मीठी यादें...उस उथल-पुथल में कहीं, मैंने खुद को धीरे-धीरे और ईमानदारी से फिर से पाया..' अंत में एक्ट्रेस ने लिखा, 'यह 2016 का थ्रोबैक एक याद दिलाता है कि रुकें, पीछे देखें, और सबसे पहले खुद की तारीफ करें...तुम बच गए. तुम बड़े हुए और तुमने अपने दिल को सही सलामत रखा.'

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    अंकिता लोखंडे का दर्द: 2016 ने तोड़ा