Thursday, January 22, 2026
Home/Politics/Article
Politics
7 min read

पीएम मोदी ने 2 नई अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी: यात्रियों के लिए खुशखबरी

Hindustan
January 18, 20264 days ago
यात्रियों के लिए खुशखबरी; पीएम मोदी ने 2 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, पूरी डिटेल

AI-Generated Summary
Auto-generated

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में 6,957 करोड़ रुपये की काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास किया और दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेनें असम को दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल से जोड़ेंगी, यात्रा समय कम करेंगी और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेंगी। एलिवेटेड कॉरिडोर वन्यजीवों की सुरक्षा और ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देगा।

संक्षेप: सीनियर अधिकारी ने कहा कि ये ट्रेनें असम और पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा जैसे विभिन्न राज्यों के बीच लंबी दूरी की रेल कनेक्टिविटी में सुधार लाएंगी। यात्रा का समय कम होगा। आधुनिक यात्री सुविधाएं मिलेंगी। Jan 18, 2026 12:28 pm ISTNiteesh Kumar भाषा Share Follow Us on प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के नगांव जिले में 6,957 करोड़ रुपये की काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखी और 2 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाई। असम की अपनी दो दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में गुवाहाटी से कलियाबोर पहुंचे मोदी ने काजीरंगा परियोजना के भूमि पूजन में हिस्सा लिया। एक अधिकारी ने कहा कि यह कॉरिडोर काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और बाघ अभ्यारण्य के निकट वन्यजीवों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने, राष्ट्रीय राजमार्ग-715 पर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया जाएगा, जबकि स्थानीय रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨अभी पढ़ें यह परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग-715 के कलियाबोर-नुमलिगढ़ खंड को चौड़ी करने के लिए जारी परियोजना का हिस्सा है। इसमें करीब 34.45 किलोमीटर मीटर लंबा एलिवेटेड और वन्यजीवों के अनुकूल कॉरिडोर होगा, साथ ही जखलाबंधा और बोकाखत में बाईपास भी बनाए जाएंगे। पीएम मोदी ने काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर के एक मॉडल का भी निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री ने 2 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (डिब्रूगढ़-गोमती नगर और कामाख्या-रोहतक) को भी डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाई। किन लोगों को होगी अधिक सुविधा सीनियर अधिकारी ने कहा कि ये ट्रेन असम और पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा जैसे विभिन्न राज्यों के बीच लंबी दूरी की रेल कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण सुधार लाएंगी, यात्रा का समय कम होगा, और आधुनिक यात्री सुविधाएं मिलेंगी। प्रधानमंत्री ने इससे पहले एक पोस्ट में कहा कि वह असम के कलियाबोर में प्रमुख विकास कार्यों के भूमि पूजन के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'आज मैं कालियाबोर, असम के काजीरंगा में 35 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर समेत प्रमुख विकास कार्यों के भूमि पूजन को लेकर उत्सुक हूं। इससे विशेष रूप से मानसून के दौरान जानवरों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।'

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    अमृत भारत ट्रेन: पीएम मोदी ने 2 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी