Friday, January 23, 2026
Home/Politics/Article
Politics
5 min read

छपरा, बेगूसराय, कटिहार को मिली अमृत भारत एक्सप्रेस: 30 जनवरी से नियमित संचालन

Hindustan
January 20, 20262 days ago
छपरा, बेगूसराय और कटिहार को मिली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन; 30 जनवरी से नियमित चलेगी

AI-Generated Summary
Auto-generated

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया, जो अब 30 जनवरी से डिब्रूगढ़ और लखनऊ के बीच साप्ताहिक चलेगी। यह ट्रेन बिहार के छपरा, बेगूसराय और कटिहार सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे पूर्वी और उत्तर बिहार के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इसी तरह, कामाख्या-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन भी 30 जनवरी से शुरू होगा।

बिहार के कटिहार, बेगूसराय, हाजीपुर, छपरा होकर असम के डिब्रूगढ़ और उत्तर प्रदेश के लखनऊ के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद रेलवे ने इस ट्रेन का नियमित शेड्यूल जारी कर दिया है। यह गाड़ी 30 जनवरी से साप्ताहिक चलाई जाएगी। डिब्रूगढ़ से यह ट्रेन हर शुक्रवार और लखनऊ के गोमती नगर से यह हर रविवार को खुलेगी। बिहार में कई स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा। इससे सीमांचल, पूर्वी एवं उत्तर बिहार समेत कई क्षेत्र के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इस रूट पर चलने वाली यह दूसरी अमृत भारत ट्रेन है। कामाख्या-रोहतक अमृत भारत को भी इसी रूट से चलाया जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र के अनुसार ट्रेन नंबर 15949 और 15950 डिब्रूगढ़-गोमतीनगर-डिब्रूगढ़ अमृत भारत एक्म्सप्रेस का नियमित परिचालन 30 जनवरी से होगा। यह पूरी नॉन-एसी प्रीमियम ट्रेन है। इस ट्रेन में 8 स्लीपर क्लास, 11 सेकंड क्लास, एक पैंट्रीकार एवं 2 एलएसएआरडी के कोच कुल 22 कोच लगाए गए हैं। कामाख्या-रोहतक अमृत भारत का भी 30 से नियमित संचालन वहीं, कामाख्या से रोहतक के बीच चलाई जा रही अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी 30 जनवरी से नियमित किया जाएग। इसका नियमित शेड्यूल आ गया है। कामाख्या से यह ट्रेन हर शुक्रवार को रात 10 बजे खुलेगी। अगले दिन सुबह 09.20 बजे कटिहार, 10.23 बजे नवगछिया, 12.23 बजे बेगूसराय, शाम 05.20 बजे छपरा होते हुए वाराणसी, प्रयागराज, दिल्ली के रास्ते तीसरे दिन दोपहर में रोहतक पहुंचेगी। बिहार में इस ट्रेन का ठहराव मानसी, खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर और सोनपुर स्टेशन पर भी होगा।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    अमृत भारत एक्सप्रेस: छपरा, बेगूसराय, कटिहार के लिए नई ट्रेन