Thursday, January 22, 2026
Entertainment
10 min read

विजय वर्मा ने दिखाई अमिताभ बच्चन के घर की झलक: गोल्डन टॉयलेट और खास कुर्सी

Navbharat Times
January 20, 20262 days ago
अमिताभ बच्चन के घर में है गोल्डन टॉयलेट, विजय वर्मा ने दिखाई झलक, पर कुर्सी देख सब पूछ रहे एक सवाल

AI-Generated Summary
Auto-generated

अभिनेता विजय वर्मा ने 2016 की अपनी यादें साझा करते हुए अमिताभ बच्चन के घर के एक गोल्डन टॉयलेट की तस्वीर दिखाई, जिसने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींचा। इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने 'पिंक' फिल्म के अनुभव और अन्य महत्वपूर्ण मुलाकातों का भी जिक्र किया। यूजर्स ने टॉयलेट के साथ रखी कुर्सी पर भी सवाल उठाए।

इस वक्त सोशल मीडिया पर एक गजब का ट्रेंड चालू है, जिसमें आम जनता से लेकर फिल्म स्टार्स तक अपनी 10 साल पुरानी यानी 2016 की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। वो दिखा रहे हैं कि तब वो कैसे थे और तब जिंदगी में क्या चल रहा था। 2026 is the new 2016...इस ट्रेंड में अब एक्टर विजय शर्मा का भी नाम जुड़ गया है, पर उनके यादों के इस पिटारे में एक तस्वीर अमिताभ बच्चन के घर में बने गोल्डन टॉयलेट की भी निकल आई। इस तस्वीर ने फैंस को हैरान कर दिया है और यह सोशल मीडिया पर छाई हुई है। विजय वर्मा का साल 2016 में जब अमिताभ बच्चन के घर जाना हुआ था, तो उन्होंने उनके घर में सेल्फी ली थी। ये सेल्फी मेगास्टार के बाथरूम की है, जिसमें गोल्डन टॉयलेट नजर आ रहा है। विजय वर्मा ने 17 तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से एक अमिताभ के गोल्डन टॉयलेट की है। साथ में लिखा है, '2016 मेरे लिए एक तरह से मील का पत्थर साबित हुआ। मुझे बिग बी और शूजीत दा के साथ फिल्म 'पिंक' में काम करने का मौका मिला, जिसमें शानदार कास्ट और क्रू थी। सचिन तेंदुलकर से मुलाकात हुई। बच्चन साहब के घर में सोने के टॉयलेट के साथ सेल्फी ली। फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा के साथ जिम में दोस्ती हुई।अपने हीरो इरफान से मुलाकात हुई। 'यारा' फिल्म में तिग्मानशु धुलिया सर, विद्युत जामवाल और अमित साध के साथ काम किया। म्यूजिक वीडियो 'नैना बावरे' में दोस्त रीम सेन के साथ काम किया और कुल मिलाकर अपनी नई-नई मिली शोहरत का खूब आनंद लिया। अमिताभ बच्चन का गोल्डन टॉयलेट, पर सीट देख चौंके यूजर्स विजय वर्मा की 2016 की शेयर की सभी तस्वीरें शानदार हैं, पर अमिताभ बच्चन के बाथरूम में बने गोल्डन टॉयलेट पर सबकी नजरें टिकी रह गएं। फैंस हैरान हो रहे हैं और खूब कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा है, 'इन तस्वीरों में गोल्डन टॉयलेट मेन किरदार है।' एक का कमेंट है, 'विजय वर्मा ने पहली बार लग्जरी टॉयलेट देखा और उसके साथ सेल्फी ली।' एक ने पूछा, 'वो सब तो ठीक है, लेकिन टॉयलेट के बाजू में कुर्सी का क्या काम? ये नहीं समझ आया अब तक।' एक यूजर बोला, 'एक टॉयलेट सब पर भारी।' अमिताभ बच्चन का गोल्डन टॉयलेट देख अब तो फैंस वाकई समझ गए होंगे कि वह कितनी राजसी जिंदगी जीते हैं और करोड़ों के आशियाने में रहते हैं। 'सियासत' की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ 3600 करोड़ बताई जाती है, जिसमें उनके बाकी संपत्ति और बिजनेस शामिल हैं। वह एक फिल्म के लिए 10-12 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। वहीं, 'कौन बनेगा करोड़पति 17' में एक एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये फीस ली थी। विजय वर्मा इस सीरीज में आएंगे नजर प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो विजय वर्मा पिछली बार फिल्म 'गुस्ताख इश्क' में नजर आए थे, जो साल 2025 में रिलीज हुई थी। अब वह नई सीरीज 'मटका किंग' में नजर आएंगे, जो OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। लेखक के बारे मेंसंगीता तोमरसंगीता तोमर, नवभारतटाइम्स ऑनलाइन में प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वह 15 साल का अनुभव रखती हैं। वे NBT (Digital) की एंटरटेनमेंट टीम के साथ हैं। उनकी विशेष रुचि सिनेमा और सितारों की दुनिया की थ्रोबैक स्टोरीज, BTS ख़बरों, गॉसिप, बॉक्स ऑफिस, सेलेब इंटरव्यूज में है। संगीता, टीवी और वेब सीरीज की ख़बरों में भी खास दिलचस्पी रखती हैं। अपने करियर में उन्होंने मनोरंजन के अलावा समसामयिक खबरों के लिए भी डेस्क और ऑन ग्राउंड रिपोर्टिंग की है। वह टीवी के लिए कई स्पेशल प्रोग्राम प्रोड्यूस कर चुकी हैं। उनके पास गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री है।... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    अमिताभ बच्चन का गोल्डन टॉयलेट: विजय वर्मा ने दिखाई झलक