Thursday, January 22, 2026
Entertainment
8 min read

अमिताभ बच्चन की 'महाफ्लॉप' फिल्म जिसने टीवी पर मचाया तहलका, 100 करोड़ व्यूज पार

Jagran
January 19, 20263 days ago
TV पर ब्लॉकबस्टर बनी Amitabh Bachchan की महाफ्लॉप फिल्म, 100 करोड़ व्यूज के साथ मिला कल्ट क्लासिक का दर्जा

AI-Generated Summary
Auto-generated

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सूर्यवंशम', जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, अब टीवी और यूट्यूब पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। इस फिल्म को विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर 100 करोड़ से अधिक व्यूज मिले हैं, जिससे इसे कल्ट क्लासिक का दर्जा प्राप्त हुआ है। 25 सालों में इसके अनगिनत टीवी री-रन और यूट्यूब अपलोड्स ने इसे सर्वाधिक देखी जाने वाली भारतीय फिल्मों में शुमार कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन की शोले जो शायद भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी हिट है। इसने भारत में अपने अलग-अलग शोज में 20 करोड़ से ज्यादा टिकट बेचे और विदेशों में लाखों और अनुमान है कि इस वजह से यह अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म बन गई होगी। लेकिन केबल टीवी और इंटरनेट के आने से सिनेमा का खेल बदल गया। अब, व्यूअरशिप को TRP, स्ट्रीमिंग मिनट्स और YouTube व्यूज में भी मापा जाता है। इससे चलते एक बॉक्स ऑफिस फ्लॉप फिल्म इतिहास की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म बन गई। बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप रही थी ये फिल्म अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की ये फिल्म भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्मों में से एक है। इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ₹12.65 करोड़ कमाए और लागत भी नहीं निकाल पाई। भारत में इसके 40 लाख से भी कम टिकट बिके, जो कि एक निराशाजनक आंकड़ा था। यह भी पढ़ें- 50 साल पहले आई Nagin ने हिंदी सिनेमा में मचाई थी सनसनी, कैसे बनी थी नाग-नागिन की थ्रिलिंग कहानी टेलीविजन पर बनी ब्लॉकबस्टर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद फिल्म का सैटेलाइट प्रीमियर सोनी मैक्स (तब SET MAX कहा जाता था) पर हुआ। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां सूर्यवंशम (Sooryavansham) की बात हो रही है। पिछले 25 सालों में, सूर्यवंशम को चैनल पर अनगिनत बार दिखाया गया है। BARC (भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर) डेटा से पता चला कि 2017 तक भी सूर्यवंशम के री-रन को 4.4 मिलियन इंप्रेशन मिल रहे थे यानी इसे 44 लाख घरों में देखा जा रहा था। फिल्म की टीवी व्यूअरशिप के बारे में अनुमान अलग-अलग हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह कम से कम 25-30 करोड़ होगी, शायद इससे भी ज्यादा। यह फिल्म Amazon Prime Video पर भी उपलब्ध है, जिससे वहां से भी कुछ मिलियन मिनट जुड़ जाते हैं। लेकिन सूर्यवंशम के रिकॉर्ड-ब्रेकिंग व्यूज का ज्यादातर हिस्सा YouTube से आता है। इस फिल्म को गोल्डमाइंस एंटरटेनमेंट ने प्लेटफ़ॉर्म पर आधिकारिक तौर पर अपलोड किया है। गोल्डमाइंस ने फिल्म को तीन अलग-अलग चैनलों पर अपलोड किया है, जिनके कुल मिलाकर 701 मिलियन (70 करोड़) व्यूज हैं। इससे अमिताभ बच्चन की इस फिल्म को सभी प्लेटफॉर्म पर अनुमानित 100 करोड़ व्यूज़ मिलते हैं। 100 करोड़ व्यूज के साथ बनी नंबर 1 यह फिल्म 1997 की तमिल फिल्म सूर्यवंशम का रीमेक थी जिसे 1999 में रिलीज किया गया था। एक पिता और उसके अनपढ़ लेकिन आज्ञाकारी बेटे- ये दोनों रोल अमिताभ बच्चन ने निभाए थे। यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। सालों बाद, इसे कल्ट क्लासिक का दर्जा मिला, और दो दशकों तक हर बार टीवी पर इसके री-रन सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में टॉप 5 में शामिल रहे। इंटरनेट के जमाने में, यह फिल्म पॉप कल्चर का भी हिस्सा बन गई है, जिससे इसके मीम्स बने हैं और इसकी पहुंच नई पीढ़ी तक फैल गई है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म: 100 करोड़ व्यूज