Health & Fitness
6 min read
क्या अमेज़न के 3000 कर्मचारियों में फैली टीबी? विक्टोरियन बीमारियों का खतरा
Navbharat Times
January 20, 2026•2 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
यूके के कोवेंट्री स्थित अमेज़न वेयरहाउस में टीबी के कुछ मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। लगभग 3,000 कर्मचारियों वाले इस सेंटर में बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है। कर्मचारियों ने स्वास्थ्य जांच और सुरक्षा उपायों तक सेंटर बंद रखने की मांग की है। कंपनी स्वास्थ्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है और दावा है कि अब कोई नया मामला नहीं है।
यूके के कोवेंट्री शहर में अमेज़न का एक वेयरहाउस है जिसमें करीब 3 हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं। यहां पिछले दिनों टीबी के कुछ मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई है। कहा जा रहा है कि संभव है कि यह संक्रमित बीमारी सभी कर्मचारियों में न फैल गई हो। कर्मचारियों ने मांग की है कि जब तक सभी स्वास्थ्य जांच और सुरक्षा उपाय पूरे नहीं हो जाते, तब तक इस सेंटर को अस्थायी रूप से बंद किया जाए। इस बीमारी को यहां 'विक्टोरियन डिजीज' भी कहा जाता है।
पिछले साल सितंबर में वेयरहाउस में नॉन-कंटेजियस (जो दूसरों में आसानी से नहीं फैलता) टीबी के 10 मामले पाए गए थे। कंपनी कई स्वास्थ्य एजेंसी के साथ मिलकर काम कर रही है। कम्पनी का कहना है कि इसके बाद कोई नया मामला सामने नहीं आया है और जांच के दौरान सेंटर सामान्य रूप से काम करता रहा।
19वीं सदी में ब्रिटेन में यह बहुत तेजी से फैली थी। उस समय लोग तंग और भीड़भाड़ वाली जगहों पर रहते थे और हवा का सही इंतजाम नहीं होता था। टीबी एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है, जो आमतौर पर फेफड़ों को प्रभावित करता है, लेकिन अगर समय पर इलाज न हो तो यह लिम्फ नोड्स, हड्डियों, पेट और नर्वस सिस्टम तक फैल सकता है।
डॉक्टरों के मुताबिक टीबी के लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि बीमारी एक्टिव है या साइलेंट और शरीर के किस हिस्से में है। आम लक्षणों में तीन हफ्तों से ज्यादा समय तक खांसी रहना, लगातार थकान और कमजोरी, बुखार और रात में पसीना आना, भूख न लगना और बिना वजह वजन कम होना शामिल है।
टीबी के गंभीर मामलों में सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत भी हो सकती है। अगर किसी को लंबे समय से ऐसे लक्षण दिखें या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो, तो तुरंत जांच करानी चाहिए।
इलाज के बेहतर विकल्प होने के बावजूद टीबी आज भी दुनिया की बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। WHO के अनुसार, साल 2021 में दुनिया भर में टीबी से करीब 16 लाख लोगों की मौत हुई थी। उस समय यह कोविड-19 के बाद दूसरी सबसे घातक संक्रामक बीमारी थी।
हर उस कर्मचारी की जांच की जा रही है जो उस वक्त संक्रमित लोगों से नजदीकी संपर्क रहा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आम जनता के लिए जोखिम फिलहाल कम है और टीबी पूरी तरह से इलाज योग्य बीमारी है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
