Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
6 min read

Amazon सेल: 10 हजार रुपये से भी सस्ते इन टॉप स्मार्टफोन्स पर पाएं बंपर ऑफर!

AajTak
January 18, 20264 days ago
Amazon Sale में बंपर ऑफर, 10 हजार रुपये से भी सस्ते हैं ये स्मार्टफोन

AI-Generated Summary
Auto-generated

अमेज़न पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल शुरू हो गई है, जिसमें स्मार्टफोन, टीवी, फ्रिज और एसी पर भारी छूट मिल रही है। iQOO Z10 Lite 5G, Lava Bold N1, Realme C73 5G, Samsung Galaxy M07 और POCO C71 जैसे कई स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं, जिनमें बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स हैं।

Amazon सेल पर बंपर ऑफर Amazon पर भी ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, मोबाइल असेसरीज, टीवी, फ्रिज और AC आदि को खरीदा जा सकता है. (Photo: Unsplash.com) 10 हजार रुपये से भी सस्ते फोन Amazon Sale के दौरान मिलने वाले कुछ सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इन स्मार्टफोन की कीमत सेल के दौरान 10 हजार रुपये से कम है. (Photo: Getty Image) iQOO Z10 Lite 5G की कीमत iQOO Z10 Lite 5G को सेल के दौरान का बैंक ऑफर्स आदि मिलाकर 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. इसमें 6000 mAh की बैटरी, Dimensity 6300 5G चिपसेट और 50MP का AI कैमरा यूज किया गया है. (Photo: Amazon.in) Lava Bold N1 भी मौजूद 10 हजार रुपये से कम कीमत में Lava Bold N1 भी मौजूद है. इसकी कीमत 8499 रुपये है. लावा के इस हैंडसेट में 6.75 Inch का HD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी और 13 MP AI का कैमरा दिया गया है. (Photo: Amazon.in) Realme C73 5G की कीमत Realme C73 5G की शुरुआती कीमत 11,499 रुपये है. Amazon Sale के दौरान Realme C73 5G को बैंक ऑफर्स और अन्य ऑफर्स की मदद से सस्ते में खरीदा जा सकेगा. इस हैंडसेट में 6.67 Inch का डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट्स डिस्प्ले मिलेगा. इसमें 6000mAh की बैटरी, Dimensity 6300 5G प्लस का यूज किया गया है. (Photo: Amazon.in) Samsung Galaxy M07 की कीमत Samsung Galaxy M07 को Amazon Sale के दौरान 7,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. सैमसंग के इस फोन पर बैंक ऑफर्स के तहत कुछ इंस्टैंट कैशबैक भी मिलेगा. इस फोन में MediaTek Helio G99 चिपसेट का यूज किया गया है. इसमें 50MP का हाई रेजोल्युशन कैमरा मिलता है. (Photo: Amazon.in) सस्ते में आता है POCO C71 POCO C71 स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. 4GB Ram+ 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को Amazn Sale के दौरान 6899 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसमें 5200mAh की बैटरी, 32MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. (Photo: Amazon.in)

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    सस्ते स्मार्टफोन: Amazon सेल में 10 हजार से कम के बेस्ट फोन