Thursday, January 22, 2026
Technology
9 min read

Amazon Echo Show 11 भारत में लॉन्च: 11-इंच डिस्प्ले और नए फीचर्स

News18 Hindi
January 20, 20262 days ago
11-इंच डिस्प्ले और स्पैशियल ऑडियो के साथ आया Amazon Echo Show 11, जानें कीमत, फीचर्स और क्या है नया?

AI-Generated Summary
Auto-generated

अमेज़न ने भारत में Echo Show 11 और Echo Show 8 लॉन्च किए हैं, जिनमें बड़े फुल HD डिस्प्ले, 13MP कैमरे और नया AZ3 चिपसेट है। Echo Show 11 की कीमत ₹26,999 है और इसमें 10.95-इंच डिस्प्ले है, जबकि Echo Show 8 की कीमत ₹23,999 है और इसमें 8.7-इंच डिस्प्ले है। दोनों डिवाइस स्पैशियल ऑडियो और उन्नत स्मार्ट होम फीचर्स के साथ आते हैं।

Written by : Afreen Afaq Agency:News18Hindi Last Updated:January 20, 2026, 14:52 IST अमेज़न ने भारत में Echo Show 11 और Echo Show 8 लॉन्च कर दिए हैं. इनमें 11-इंच और 8.7-इंच फुल HD डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल का कैमरा, नया AZ3 चिप और स्मार्ट होम फीचर्स मिलते हैं. कीमत और सभी डिटेल्स यहां पढ़ें... अमेज़न ने भारत में अपने नए स्मार्ट होम डिवाइस Echo Show 11 और Echo Show 8 को लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस ग्लोबल लॉन्च के करीब तीन महीने बाद भारतीय बाजार में पेश किए गए हैं. नए Echo Show मॉडल्स खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए बनाए गए हैं, जो स्मार्ट होम कंट्रोल, एंटरटेनमेंट और Alexa की सुविधाओं को एक बड़े डिस्प्ले पर इस्तेमाल करना चाहते हैं. भारत में Amazon Echo Show 11 की कीमत ₹26,999 रखी गई है. ये डिवाइस Glacier White और Graphite कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं, Echo Show 8 की कीमत ₹23,999 है. दोनों स्मार्ट डिस्प्ले अमेज़न इंडिया की वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और Croma के ऑफलाइन स्टोर्स पर भी खरीदे जा सकते हैं. डिस्प्ले और डिजाइन Echo Show 11 में 10.95-इंच का फुल HD टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1200 पिक्सल है. वहीं Echo Show 8 में 8.7-इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है. ईको शो 11 का डिजाइन प्रीमियम 3D निट फैब्रिक फिनिश के साथ आता है, जो इसे एक मॉडर्न लुक देता है. परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर अमेज़न के ये नए स्मार्ट डिस्प्ले कंपनी के कस्टम चिपसेट पर चलते हैं. Echo Show 11 में AZ3 Pro और Echo Show 8 में AZ3 चिप दी गई है. दोनों डिवाइस नए Vega OS पर काम करते हैं. इनमें नया Alexa+ होम स्क्रीन एक्सपीरिएंस मिलता है, जो पर्सनलाइज्ड जानकारी, रिमाइंडर्स और नोटिफिकेशन दिखाता है. हालांकि, Alexa+ सर्विस अभी भारत में उपलब्ध नहीं है. कैमरा और स्मार्ट होम फीचर्स Echo Show 11 और Echo Show 8 दोनों में 13MP का कैमरा दिया गया है, जिसमें Visual ID सपोर्ट मिलता है. ये फीचर यूज़र को पहचान कर उससे जुड़ी जानकारी स्क्रीन पर दिखाता है. ये डिवाइस स्मार्ट कैमरा, वीडियो डोरबेल और अन्य स्मार्ट होम गैजेट्स के साथ भी कनेक्ट किए जा सकते हैं. ऑडियो और प्राइवेसी मीडिया के लिए इनमें फ्रंट-फेसिंग स्टीरियो स्पीकर्स और कस्टम वूफर दिए गए हैं, जो स्पैशियल ऑडियो सपोर्ट करते हैं. अमेज़न ने प्राइवेसी का भी खास ध्यान रखा है. इनमें माइक्रोफोन म्यूट बटन, कैमरा कंट्रोल और Alexa ऐप से रिकॉर्डिंग डिलीट करने की सुविधा मिलती है. कुल मिलाकर, ईको शो 11 और ईको शो 8 उन यूज़र्स के लिए एक दमदार ऑप्शन हैं, जो अपने घर को स्मार्ट बनाने के साथ-साथ एंटरटेनमेंट और Alexa का बेहतर एक्सपीरिएंस चाहते हैं. About the Author Afreen Afaq Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven ...और पढ़ें Click here to add News18 as your preferred news source on Google. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव रिजल्ट 2026 यहां देखें| Location : Delhi,Delhi,Delhi First Published : January 20, 2026, 14:52 IST hometech 11-इंच डिस्प्ले और स्पैशियल ऑडियो के साथ आया Amazon Echo Show 11,क्या है नया? और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    Amazon Echo Show 11: 11-इंच डिस्प्ले, कीमत और फीचर्स