Thursday, January 22, 2026
Technology
4 min read

Amazon Echo Show 11: भारत में लॉन्च हुआ बोलने से चलने वाला स्मार्ट होम असिस्टेंट

Hindustan
January 20, 20262 days ago
अब बोलने से चलेगा घर, Amazon Echo Show भारत में लॉन्च; वीडियो कॉल, म्यूजिक, स्मार्ट कंट्रोल एक ही डिवाइस में सब कुछ

AI-Generated Summary
Auto-generated

अमेज़न ने भारत में Echo Show 11 स्मार्ट होम डिस्प्ले लॉन्च किया है। यह 11-इंच फुल HD टचस्क्रीन के साथ आता है, जो वीडियो कॉल, म्यूजिक और स्मार्ट होम डिवाइस कंट्रोल की सुविधा देता है। इसमें 13-मेगापिक्सल का कैमरा भी है। यह डिवाइस एलेक्सा-एनेबल्ड स्मार्ट असिस्टेंट के रूप में काम करता है।

Amazon ने भारत में अपना नया Echo Show 11 स्मार्ट होम डिस्प्ले लॉन्च कर दिया है, जो सिर्फ एक स्पीकर या स्क्रीन नहीं बल्कि Alexa-एनेबल स्मार्ट असिस्टेंट का एक स्मार्ट होम कंट्रोल सेंटर है। Echo Show 11 को हाल ही में भारत में उतारा गया है, लगभग तीन महीने के बाद जब यह ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। इस स्मार्ट डिवाइस का दिल है इसका 11-इंच Full HD टचस्क्रीन, जो यूजर्स को कनेक्टेड कैमरा फीड देखने, पसंदीदा स्मार्ट होम डिवाइसेज का कंट्रोल करने और अन्य मोड्स के बीच स्विच करने की सुविधा देता है। Echo Show 11 में Amazon का नया Alexa+ अनुभव मिलता है। Echo Show 11 क्या फीचर्स देता है, इसकी कीमत कितनी है और यह आपके घर के स्मार्ट सेटअप में कैसे फिट बैठता है। Amazon Echo Show 11 मुख्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन Amazon Echo Show 11 में 10.95-इंच Full HD (1920×1200) टचस्क्रीन मिलता है, जो कनेक्टेड कैमरा फीड देखने, स्मार्ट होम डैशबोर्ड चलाने और Alexa के साथ बातचीत करने के लिए काफी पर्याप्त है। इसका प्रीमियम 3D निट फैब्रिक फिनिश डिजाइन स्मार्ट डिवाइस से ऊपर रखता है। Echo Show 11 में 13-मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है, जो Visual ID सपोर्ट देता है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    Amazon Echo Show 11: भारत में लॉन्च, स्मार्ट कंट्रोल