Thursday, January 22, 2026
Technology
9 min read

Amazon Echo Show 11 और Echo Show 8 (Gen 4) भारत में लॉन्च: क्या हैं खास?

Gadgets 360 Hindi
January 20, 20262 days ago
Amazon Echo Show 11, Echo Show 8 (Gen 4) भारत में लॉन्च: म्यूजिक, वीडियो कॉलिंग से CCTV तक, सब एक जगह!

AI-Generated Summary
Auto-generated

अमेज़ॅन ने भारत में Echo Show 11 और Echo Show 8 (Gen 4) लॉन्च किए हैं। ये एलेक्सा-संचालित स्मार्ट डिस्प्ले बेहतर ऑडियो, 11-इंच और 8.7-इंच स्क्रीन, और मोशन व टेम्परेचर डिटेक्शन के लिए Omnisense सेंसर के साथ आते हैं। ये स्मार्ट होम कंट्रोल, एंटरटेनमेंट, और 13MP कैमरे से वीडियो कॉलिंग को आसान बनाते हैं।

Amazon ने भारत में अपने नए स्मार्ट डिस्प्ले Echo Show 11 और Echo Show 8 (Gen 4) को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों डिवाइस Alexa के साथ आते हैं और स्क्रीन, ऑडियो व सेंसर टेक्नोलॉजी को एक साथ जोड़ते हैं। कंपनी के मुताबिक, नए Echo Show स्मार्ट डिस्प्ले का फोकस स्मार्ट होम कंट्रोल, एंटरटेनमेंट और डेली टास्क मैनेजमेंट को ज्यादा आसान बनाने पर है। Echo Show 11 में 11-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Echo Show 8 (Gen 4) में 8.7-इंच की स्क्रीन मिलती है। दोनों ही डिवाइस में एज-टू-एज ग्लास और पतले बेजल्स दिए गए हैं। कीमत और उपलब्धता की बात करें तो Echo Show 11 को भारत में 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, जबकि Echo Show 8 (Gen 4) की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। दोनों डिवाइस Graphite और Glacier White कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होंगे। इन्हें Amazon.in, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स जैसे Reliance Digital और Croma से खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन्स पर आते हैं। Amazon Echo Show 11 में फुल HD रिजॉल्यूशन वाला 11-इंच डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Echo Show 8 (Gen 4) में HD रिजॉल्यूशन के साथ 8.7-इंच की स्क्रीन मिलती है। कंपनी का कहना है कि नया डिजाइन और थिन बेजल्स स्क्रीन एरिया को ज्यादा बड़ा महसूस कराते हैं। साथ ही इनमें ऐसे एम्बिएंट विजुअल्स दिए गए हैं, जो आसपास के माहौल के हिसाब से अपने आप एडजस्ट हो जाते हैं। परफॉर्मेंस और स्मार्ट फीचर्स के लिए दोनों स्मार्ट डिस्प्ले Amazon के कस्टम AZ3 Pro चिप पर काम करते हैं। इसी चिप के साथ Omnisense नाम का कस्टम सेंसर प्लेटफॉर्म दिया गया है, जिसे कंपनी Ambient AI कहती है। इसमें मोशन, प्रेजेंस और टेम्परेचर डिटेक्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर कोई कमरे में एंटर करता है तो यह अपने आप कम्पैटिबल स्मार्ट लाइट्स ऑन कर सकता है या कमरे का तापमान बढ़ने पर AC या फैन से जुड़ा रूटीन ट्रिगर कर सकता है। इन सभी रूटीन को Alexa ऐप के जरिए सेट किया जा सकता है। ऑडियो के मामले में Echo Show 11 और Echo Show 8 (Gen 4) में नया ऑडियो आर्किटेक्चर दिया गया है। दोनों डिवाइस फ्रंट-फायरिंग स्टीरियो स्पीकर्स और कस्टम वूफर के साथ आते हैं। कंपनी के मुताबिक, यह सेटअप डीप बेस, क्लियर वोकल्स और रूम-फिलिंग स्पेशल ऑडियो एक्सपीरियंस देता है। यूजर्स Amazon Music, Apple Music, Spotify, JioSaavn और Audible जैसे प्लेटफॉर्म्स से म्यूजिक और ऑडियो कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं। कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों स्मार्ट डिस्प्ले में 13MP का कैमरा दिया गया है, जो सेंटर ऑटो-फ्रेमिंग और नॉइज रिडक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इससे Echo डिवाइसेज या Alexa ऐप यूज करने वालों के साथ वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। इसके अलावा Drop In फीचर की मदद से यूजर्स अपने घर की निगरानी कर सकते हैं और कम्पैटिबल सिक्योरिटी कैमरा या वीडियो डोरबेल को कनेक्ट कर एक साथ चार लाइव फीड्स तक देख सकते हैं। प्राइवेसी को लेकर Amazon ने बताया है कि Echo Show 11 और Echo Show 8 (Gen 4) में कई लेयर्स के कंट्रोल दिए गए हैं, जिनमें माइक्रोफोन ऑफ बटन, कैमरा कंट्रोल्स और Alexa ऐप में वॉइस रिकॉर्डिंग देखने व डिलीट करने का ऑप्शन शामिल है। कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि ये नए Echo Show स्मार्ट डिस्प्ले भविष्य में भारत में उपलब्ध होने वाले Alexa+ जेनरेटिव AI असिस्टेंट के साथ भी कम्पैटिबल होंगे।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    Echo Show 11 & 8 (Gen 4) भारत में लॉन्च