Friday, January 23, 2026
Entertainment
5 min read

धुरंधर के बाद अक्षय खन्ना ने छोड़ी एक और बड़ी फ्रेंचाइजी

Jagran
January 18, 20264 days ago
Drishyam 3 के बाद इस बड़ी फ्रेचाइजी से भी हाथ धो बैठे Akshaye Khanna, क्या वाकई एक्टर के सिर चढ़ा स्टारडम?

AI-Generated Summary
Auto-generated

धुरंधर की सफलता के बाद अक्षय खन्ना को दृश्यम 3 में नहीं लिया गया। अब खबर है कि वे रेस फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म से भी बाहर हो गए हैं। निर्माता रमेश तौरानी ने पुष्टि की है कि अक्षय से संपर्क नहीं किया गया है और उन्हें वापस लाने का कोई विचार नहीं है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। धुरंधर (Dhurandhar) की सफलता के बाद हर तरफ अभिनेता अक्षय खन्ना को लेकर वाहवाही हो रही थी। हर कोई ये जानना चाहता था कि एक्टर अब किस अगले प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। धुरंधर मूवी से उनका किरदार रहमान डकैत और FA9LA गाने पर उनके डांस मूव्स देख फैंस अचानक से क्रेजी ही हो गए थे। इंस्टाग्राम खोलते ही धड़ल्ले से इस गाने पर बनी 5,6 रील्स तो दिख ही जाती थीं। इसके बाद ये खबर आई कि एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म दृश्यम 3 को लेकर कुछ शर्तें रखी थीं जिसे मेकर्स ने मानने से मना कर दिया। इस वजह से अक्षय खन्ना अब दृश्यम 3 में नहीं नजर आएंगे। वहीं अब उनकी एक और फिल्म को लेकर अपडेट सामने आया है। यह भी पढ़ें- 10 घंटे सोना और ब्रेकफास्ट छोड़ना..., Dhurandhar एक्टर Akshaye Khanna का ये फिटनेस मंत्र जान उड़ जाएंगे होश! रेस 4 की स्क्रिप्ट पर चल रही बात खबर है कि अक्षय खन्ना रेस की फ्रेंचाइजी से भी बाहर हो गए हैं। रेस 4 पर काम चल रहा है और इस तरह की बात चल रही थी कि ओरिजनल फिल्म की तरह सैफ अली खान और अक्षय खन्ना इसमें नजर आएंगे लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा। निर्माता रमेश तौरानी ने एचटी सिटी से बातचीत में कहा, "नहीं, हमने अक्षय से संपर्क नहीं किया है। इसकी कोई गुंजाइश ही नहीं थी।" जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें वापस लाने के लिए कहानी में किसी तरह का बदलाव करने का विचार है, तो उन्होंने कहा कि उन्हें वापस लाने का कोई विचार नहीं है। पहली फिल्म में उनके किरदार का एक्सीडेंट हो जाता है, उनकी कहानी वहीं खत्म हो जाती है इसलिए वो वहीं तक रहेगी। इन दो एक्टर्स का नाम हुआ फाइनल? वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि क्या इसका मतलब यह है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और सैफ अली खान की भूमिका पक्की हो गई है, तो उन्होंने इसका भी खंडन किया। निर्माता ने कहा कि अभी तक किसी भी कलाकार को फाइनल नहीं किया गया है। स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    अक्षय खन्ना की अगली बड़ी फ्रेंचाइजी | धुरंधर के बाद