Politics
9 min read
अक्षय कुमार की कार का भयानक एक्सीडेंट: जानिए क्या हुआ
Navbharat Times
January 19, 2026•3 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
अभिनेता अक्षय कुमार के काफिले की एक कार का सोमवार शाम को जुहू में एक्सीडेंट हुआ। एक तेज रफ्तार मर्सिडीज ने ऑटो को टक्कर मारी, जो फिर अक्षय की सिक्योरिटी वैन से टकराई। इससे उनकी एसयूवी भी प्रभावित हुई। ऑटो चालक घायल हुआ। अक्षय ने तुरंत बाहर निकलकर मदद की। किसी की जान नहीं गई।
एक्टर अक्षय कुमार सोमवार शाम को शूटिंग से लौटे ही रहे थे कि उनकी एक कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया। वे एयरपोर्ट से अपने जुहू वाले घर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार मर्सिडीज ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे वह ऑटो रिक्शा अक्षय कुमार के सिक्योरिटी की वैन से टकरा गई। हादसे में घायल ऑटो ड्राइवर को अस्पचाल पहुंचाया गया है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार मर्सिडीज ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसके बाद ऑटो रिक्शा अक्षय कुमार के सिक्योरिटी की वैन से टकरा गया। इस टक्कर के कारण सिक्योरिटी की वैन एक्टर की एसयूवी से जा टकराई, जिसके बाद जुहू के सिल्वर बीच कैफे के पास एक सिलसिलेवार दुर्घटना हो गई। भीषण टक्कर के बावजूद, किसी की जान नहीं गई। सुरक्षा वाहन के नीचे दबने से वाहन चालक और यात्री कुछ देर के लिए फंस गए थे, लेकिन उन्हें कुछ ही पल में बचा लिया गया। इलाके के लोगों ने अक्षय कुमार को अपने गार्ड्स के साथ तुरंत अपनी एसयूवी से बाहर निकलकर पीड़ितों की मदद करते देखा।
गाड़ियां रुकते ही अफरा-तफरी मची
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ियां रुकते ही अफरा-तफरी मच गई और ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दी। अक्षय और उनकी टीम को ऑटो को उठाते और ड्राइवर व यात्री को सुरक्षित बाहर निकालते देखा गया। एक शख्स ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, 'दुर्घटना देखना भयावह था, लेकिन शुक्र है कि सभी सुरक्षित हैं।'
अक्षय कुमार की गाड़ी का एक्सीडेंट
इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार के सिक्योरिटी की गाड़ी एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। शुक्र है, दुर्घटना मामूली थी और गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं, किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना के कारण कुछ अफरा-तफरी मची, लेकिन किसी को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
अक्षय कुमार के फैंस को चिंता
इस दुर्घटना का एक वीडियो ऑनलाइन शेयर किया है। वीडियो में गाड़ी पलटी हुई दिखाई दे रही है, जिसके बाद आसपास मौजूद लोग अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद के लिए दौड़ पड़े। दुर्घटना के तुरंत बाद मुंबई पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को संभाला और जल्द ही स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। अक्षय कुमार ने अभी तक इस दुर्घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, वीडियो देखने के बाद लोग बेचैन हो गए हैं और खासकर अक्षय के फैंस को उनकी बहुत चिंता हो रही है।
लेखक के बारे मेंकनिका सिंहकनिका सिंह, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके पास 7 वर्ष का अनुभव है। वह एंटरटेनमेंट डेस्क पर सिनेमा, TV शोज, वेब सीरीज और स्टार्स की लाइफ को कवर कर रही हैं। उनकी खास रुचि फिल्म रिव्यू, ओपिनियन, बॉक्स ऑफिस, रियलिटी शोज और सेलिब्रिटी इंटरव्यूज में है। इसके अलावा, कनिका ने अपने करियर में हेल्थ, टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल जैसी बीट पर भी काम किया है। वह बीते 3 साल से NBT (Digital) के साथ जुड़ी हुई हैं। वे बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता एवं जनसंचार में डिप्लोमा और राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर हैं। उन्होंने जर्नलिज्म में ही ग्रेजुएशन की डिग्री भी ली है।... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
