Friday, January 23, 2026
Entertainment
7 min read

10 साल पहले 21 जनवरी को अक्षय कुमार की 'एयरलिफ्ट' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल

News18 Hindi
January 21, 20261 day ago
बजट-30 करोड़, कमाई-221 करोड़: 10 साल पहले 21 जनवरी को अक्षय कुमार की 1 फिल्म की दहाड़ से थर्रा उठा था बॉक्स ऑफिस

AI-Generated Summary
Auto-generated

21 जनवरी 2016 को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' ने बॉक्स ऑफिस पर 221 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने कुवैत से भारतीयों के बचाव की सच्ची कहानी को दर्शाया। इसने अक्षय कुमार को गंभीर अभिनेता के रूप में स्थापित किया और साबित किया कि अच्छी कहानी वाली फिल्में भी सफल हो सकती हैं।

नई दिल्ली. बॉलीवुड के इतिहास में 21 जनवरी का दिन एक सुनहरे अध्याय के रूप में दर्ज है. आज से ठीक 10 साल पहले यानी 21 जनवरी 2016 को सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने न केवल बॉक्स ऑफिस के समीकरण बदल दिए, बल्कि हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की मास्टरपीस फिल्म 'एयरलिफ्ट' की. आज इस फिल्म की रिलीज को पूरे 10 साल बीत चुके हैं, लेकिन कुवैत से भारतीयों को सुरक्षित निकालने की वो कहानी आज भी दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देती है. बजट-30 करोड़ | कमाई-221 करोड़: 'एयरलिफ्ट' की सफलता की कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है. उस दौर में जहां बड़े बजट की मसाला फिल्में संघर्ष कर रही थीं, निर्देशक राजा कृष्ण मेनन ने महज 30 करोड़ रुपये के बजट में एक सच्ची घटना को पर्दे पर उतारने का साहस किया. फिल्म की मेकिंग इतनी सटीक थी कि रिलीज के पहले ही दिन से इसे दर्शकों और समीक्षकों का भरपूर प्यार मिला. विकिपीडिया के आंकड़ों के अनुसार, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जो 'दहाड़' लगाई, उसका नतीजा यह रहा कि फिल्म ने दुनियाभर में 221 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया. फिल्म ने न केवल अपनी लागत से सात गुना ज्यादा कमाई की, बल्कि इसे अक्षय कुमार के करियर की सबसे सफल और प्रभावशाली फिल्मों में से एक बना दिया. अक्षय कुमार ने फिल्म में 'रंजीत कात्याल' नाम के एक व्यवसायी की भूमिका निभाई थी, जो 1990 के खाड़ी युद्ध के दौरान कुवैत में फंसे 1,70,000 भारतीयों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देता है. अक्षय की सधी हुई एक्टिंग और उनके चेहरे पर दिखने वाले तनाव और देशभक्ति के भाव ने फिल्म को जीवंत बना दिया. अक्षय के साथ निमरत कौर की एक्टिंग ने भी फिल्म में चार चांद लगा दिए थे. फिल्म का संगीत, विशेषकर 'तू भूला जिसे' आज भी देशभक्ति के गीतों की लिस्ट में टॉप पर रहता है. बता दें, 'एयरलिफ्ट' केवल एक फिल्म नहीं थी, बल्कि यह दुनिया के सबसे बड़े नागरिक बचाव अभियान की अनसुनी दास्तां थी. 1990 में जब इराक ने कुवैत पर हमला किया था, तब भारत सरकार और एयर इंडिया ने मिलकर हजारों मील दूर फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित घर वापस लाया था. इस फिल्म ने उस दौर के गुमनाम नायकों को वह सम्मान दिलाया जिसके वे हकदार थे. इस फिल्म ने साबित किया कि बिना किसी फालतू आइटम नंबर या भारी-भरकम एक्शन के भी एक अच्छी कहानी ब्लॉकबस्टर हो सकती है. इसी फिल्म के साथ अक्षय कुमार ने 'खिलाड़ी' की इमेज से निकलकर एक गंभीर और 'कंटेंट ड्रिवन' एक्टर के रूप में खुद को स्थापित किया. आज भी जब विदेशों में भारतीय फंसते हैं (जैसे यूक्रेन या सूडान संकट), तो 'एयरलिफ्ट' की यादें ताजा हो जाती हैं.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    अक्षय कुमार की 'एयरलिफ्ट': 10 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर दहाड़