Entertainment
4 min read
असुर गुरु शुक्राचार्य बने अक्षय खन्ना: तेलुगु डेब्यू से पहले बदला लुक
AajTak
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
अक्षय खन्ना, 'रहमान डकैत' के बाद अब अपनी पहली तेलुगु फिल्म 'महाकाली' में 'असुर गुरु शुक्राचार्य' के रूप में नजर आएंगे। इस माइथोलॉजिकल फिल्म में उनका लुक वायरल हो रहा है। फिल्म पूजा कोल्लुरु द्वारा निर्देशित है।
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर में रहमान डकैत के रोल से दर्शकों को इम्प्रेस करने के बाद अक्षय खन्ना एक्शन में वापस आ गए हैं.
एक्टर की स्क्रीन पर जबरदस्त स्वैग और धुरंधर के FA9LA गाने में उनके शानदार परफॉर्मेंस ने उन्हें ऑनलाइन वायरल सेंसेशन बना दिया है.
अब धुरंधर पार्ट 2 का इंतजार हो रहा है. जिसमें अक्षय के फ्लैशबैक सीन में नजर आने की उम्मीद है. इस बीच कई फिल्ममेकर अक्षय खन्ना को अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में कास्ट करने के लिए एक्साइटेड हैं.
हालांकि एक्टर ने अभी तक अपनी अगली हिंदी फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. फिलहाल, वह अपनी पहली तेलुगु फिल्म महाकाली की शूटिंग कर रहे हैं.
अक्षय खन्ना अपनी पहली तेलुगु फिल्म महाकाली में नजर आने वाले हैं. वह असुरगुरु शुक्राचार्य का किरदार निभाएंगे. यह माइथोलॉजिकल कहानी पूजा कोल्लुरु द्वारा डायरेक्टेड है.
फिल्म धुरंधर में एक्टर ने 'रहमान डकैत' का खूंखार लुक अपनाया. जिसमें उनकी आंखों की चमक और बेबाक अंदाज ने उन्हें घर-घर फेमस कर दिया.
महाकाली में अक्षय का लुक काफी शानदार लग रहा है. एक्टर को लंबी सफेद दाढ़ी के साथ दिखाया गया है, और शक्तिशाली गुरु के रूप में उनके किरदार ने एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
