Health & Fitness
3 min read
अखरोट: सेहत, दिमाग और दिल के लिए सुपरफूड, पाएं दोगुनी ताकत
Times Now Navbharat
January 19, 2026•3 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
अखरोट को एक सुपरफूड बताया गया है जो सेहत, दिमाग और दिल के लिए अत्यंत फायदेमंद है। यह याददाश्त बढ़ाता है, कोलेस्ट्रॉल कम कर हार्ट अटैक का खतरा घटाता है, और रोग-प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है। इसके अतिरिक्त, यह त्वचा को चमकदार बनाता है, अच्छी नींद लाने में मदद करता है, तनाव कम करता है, वजन घटाने और डायबिटीज नियंत्रण में भी सहायक है।
सुपरफूड
अखरोट सेहत, दिमाग और दिल तीनों के लिए सुपरफूड होता है।
ब्रेन फूड
यह याददाश्त बढ़ाता है और मस्तिष्क के विकास में मदद करता है।
दिल को रखे सेहतमंद
यह कोलेस्ट्रॉल कम करता है और हार्ट अटैक का खतरा घटाता है।
इम्युनिटी बढ़ाता है
अखरोट में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं।
स्किन को बनाए ग्लोइंग
विटामिन E और ओमेगा 3 त्वचा को हेल्दी और चमकदार बनाते हैं।
नींद में मददगार
अखरोट अच्छी नींद में मददगार होता है।
डिप्रेशन कम
अखरोट तनाव और डिप्रेशन कम करता है।
वजन घटाने में मददगार
अखरोट फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होता है जो पेट देर तक भरा रहता है।
डायबिटीज कंट्रोल में सहायक
ब्लड शुगर को बैलेंस रखने में मदद करता है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
