Entertainment
6 min read
अजय देवगन का वो गाना जिसने म्यूजिक डायरेक्टर और दर्शकों को रुला दिया
Hindustan
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
गीतकार समीर आनंद ने 'दिलवाले' फिल्म के एक गाने 'जीता था जिसके लिए' को बनाते समय अपने दर्द को व्यक्त किया, जिससे संगीतकार नदीम-श्रवण भी भावुक हो गए। यह गाना 1994 में रिलीज़ हुआ था और अजय देवगन व रवीना टंडन पर फिल्माया गया था। गाने को थिएटर में दर्शकों की प्रतिक्रिया इतनी तीव्र थी कि वे भी रो पड़े, जो फिल्म की भावनात्मक गहराई को दर्शाता है।
हिंदी फिल्मों में गानों की अहम भूमिका रही है। ऐसे गाने जो ऑडियंस को डांस करने के अलावा हंसा और रुला भी सके। गुजरे दौर में साहिर लुधियानवी, आनंद बक्शी, शैलेंद्र आज के जमाने में इरशाद कामिल, अमिताभ भट्टाचार्य, प्रसून जोशी जैसे नाम शामिल हैं। लेकिन 90 के दशक के एक मशहूर गीतकार हैं समीर आनंद जिनके लिखे गानों ने ऑडियंस को अलग तरह के रोमांस से परिचित करवाया। समीर ने अपने समय के सबसे पॉपुलर गानों के गीत लिखे थे। लिस्ट इतनी लंबी है कि हर गीत के बोल आपको अलग सुकून महसूस करवाएंगे। लेकिन इनका एक ऐसा भी गाना है जिसे सुनने के बाद थिएटर में बैठी ऑडियंस भी रोने लगी थी।
इस गाने को बनाते समय रोने लगे थे समीर और नदीम श्रवण
समीर आनंद ने अपने एक इंटरव्यू में ये किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि वो एक फिल्म के गाने के सेटिंग के लिए बैठे थे। सेटिंग का मतलब जब म्यूजिक कंपोजर और गीत लिखने वाले साथ बैठकर उन शब्दों को धुनों में पिरोते हैं। तो समीर अनजान ने बताया कि वो और म्यूजिक कंपोजर नदीम-श्रवन के साथ बैठे थे और तभी लाइट चली गई। तो समीर ने कहा कि इस गाने को फिर कभी बनाया जाए तो सही होगा। लेकिन नदीम-श्रवण बोले कि आज ही वो गाना बन सकता है। फिर कभी उनके दिल से वो दर्द नहीं निकल पाएगा। इसके बाद उन्होंने कैंडल लाइट की सेटिंग में एक लाइन दी। वो लाइन थी ‘जीता था जिसके लिए, जिसके लिए मरता था, एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था’। इस लाइन को सुनते ही नदीम-श्रवण के मुंह से वाह निकला।
थिएटर में ऑडियंस ने भी बहाए थे आंसू
समीर ने बताया था कि उस रात नदीम-श्रवण और वो खुद रोते हुए वो गाना बना रहे थे। समीर ने कहा कि वो तीनों ऑडियंस का रिएक्शन देखने थिएटर में गए थे। और उन्हें यकीन नहीं हुआ था कि गाना बनाते समय जितना उन्हें रोना आया था उससे ज्यादा थिएटर में बैठी ऑडियंस रो रही थी। ये फिल्म 1994 में आई दिलवाले थे। अजय देवगन और रवीना टंडन पर गाना फिल्माया गया था। सिंगर्स थे कुमार सानू और अलका याग्निक। ये फिल्म भी जबरदस्त हिट साबित हुई थी। इस फिल्म के दूसरे गाने भी जबरदस्त पसंद किए गए थे।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
