Friday, January 23, 2026
Entertainment
6 min read

ऐश्वर्या राय पर अक्षय खन्ना का हैरान करने वाला बयान: 'यह शर्म की बात है!'

Jagran
January 18, 20264 days ago
'यह शर्म की बात है...', जब Aishwarya Rai के लिए 'धुरंधर' स्टार Akshay Khanna बोल गए थे ये बात, वजह करेगी हैरान!

AI-Generated Summary
Auto-generated

अभिनेता अक्षय खन्ना ने ऐश्वर्या राय की सुंदरता की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब भी वह उन्हें देखते हैं तो अपनी नजरें हटा नहीं पाते। उन्होंने ऐश्वर्या को सबसे खूबसूरत और सेक्सी बताया। खन्ना ने यह भी कहा कि मर्दों के लिए यह शर्म की बात है कि वे किसी को इस तरह देखते रह जाएं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। धुरंधर के 'रहमान डकैत' अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) फिल्मों में ज्यादा और लाइमलाइट में कम रहना पसंद करते हैं। वह सोशल मीडिया पर नहीं हैं और ना ही पब्लिकली ज्यादा स्पॉट होते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनके कुछ थ्रोबैक इंटरव्यूज वायरल हो रहे हैं जिनमें से एक में उन्होंने अपनी को-स्टार रह चुकीं एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को लेकर बयान दिया था। अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय ने एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर किया है और उनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया है। उन्होंने 1999 में रिलीज हुईं 'ताल' और 'आ अब लौट चलें' मूवीज में काम किया है। एक बार ऐश्वर्या के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके अक्षय ने उनके बारे में करण जौहर के चैट शो में बात की थी। उनका स्टेटमेंट सुन खुद करण भी हैरान रह गए थे। ऐश्वर्या राय को लेकर क्या बोले थे अक्षय खन्ना? दरअसल, एक बार अक्षय खन्ना करण जौहर के शो में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ आए थे। अक्षय खन्ना का कहना था कि जब भी ऐश्वर्या राय उनके सामने आती हैं तो वह अपनी नजरें उनसे हटा ही नहीं पातें। उन्होंने ऐश्वर्या को सबसे खूबसूरत और सेक्सी बताया था। उन्होंने कहा था, "जब भी मैं उनसे मिलता हूं, उनसे अपनी नजरें हटा ही नहीं पाता हूं। उन्हें इसकी आदत होगी लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं है कि मैं किसी से अपनी नजरें ही नहीं हटा पा रहा।" यह भी पढ़ें- 10 घंटे सोना और ब्रेकफास्ट छोड़ना..., Dhurandhar एक्टर Akshaye Khanna का ये फिटनेस मंत्र जान उड़ जाएंगे होश! Akshay Khanna about Aishwarya Rai. byu/Janaab_e_Marvel_3000 inBollyBlindsNGossip अक्षय खन्ना की बात से हैरान थे करण करण जौहर कहते हैं कि आपका कहना है कि ऐश्वर्या सबसे सेक्सी हैं और आपने उनके साथ काम भी किया। अक्षय खन्ना कहते हैं, "मैं उनसे अपनी नजरें हटा ही नहीं पाता हूं। यह मर्दों के लिए शर्म की बात है।" एक्टर की ये बात सुनकर करण हैरान हो जाते हैं। सिद्धार्थ और सोनाक्षी भी उनकी बात सुनकर हंसने लगते हैं। धुरंधर एक्टर ने कहा कि यह सही नहीं है कि आप किसी को पागलों की तरह देख रहे हैं। यह भी पढ़ें- 24 साल बाद आएगा 'हमराज' का सीक्वल, धुरंधर के बाद फिर विलेन बनेंगे Akshaye Khanna?

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    ऐश्वर्या राय पर अक्षय खन्ना का बयान: शर्म की बात!