Politics
11 min read
IMF प्रमुख को अश्विनी वैष्णव का करारा जवाब: भारत AI में दुनिया में तीसरे पायदान पर
News18 Hindi
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दावोस में IMF प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जिएवा को भारत की AI क्षमताओं पर जवाब दिया। उन्होंने स्टैनफोर्ड की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत AI तैयारी में विश्व में तीसरा और टैलेंट में नंबर एक है, न कि दूसरी श्रेणी में जैसा IMF प्रमुख ने कहा था। वैष्णव ने भारत की AI रणनीति के पांचों लेयर्स पर प्रगति पर भी प्रकाश डाला।
Written by :
संतोष कुमार
Agency:News18Hindi
Last Updated:January 21, 2026, 13:49 IST
Ashwini Vaishnaw Counters IMF Chief Video: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की एक बैठक में IMF की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जिएवा को भारत की AI ताकत पर करारा जवाब दिया है. अश्विनी जब यह जवाब दे रहे तब जॉर्जिएवा मंच पर ही बैठी थीं. मंत्री ने स्टैनफोर्ड की रिपोर्ट का हवाला दिया. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत AI में तीसरे स्थान पर और टैलेंट में नंबर 1 है.
Ashwini Vaishnaw Counters IMF Chief Video: स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की एक हाजिर जवाबी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रही है. उन्होंने मंच पर बैठीं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जिएवा को यह जवाब दिया. वैष्णव का यह जवाब सुन जॉर्जिएवा चुप हो गईं मानो जैसे उनके मुंह में दही जम गई हो.
दरअसल, वैष्णव ने उस टिप्पणी का कड़ा विरोध किया जिसमें जॉर्जिएवा ने भारत को AI ताकत की दूसरी श्रेणी में रखा गया. मंत्री ने जोर देकर कहा कि वैश्विक बेंचमार्क के अनुसार भारत स्पष्ट रूप से पहली श्रेणी में है. भारत पूरी शिद्दत से AI क्षमताएं विकसित कर रहा है. वैष्णव ने IMF के मापदंड पर सवाल उठाया और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट का हवाला दिया. उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता IMF का क्राइटेरिया क्या है, लेकिन स्टैनफोर्ड भारत को AI तैयारी में विश्व में तीसरा स्थान देता है. आपकी क्लासिफिकेशन सही नहीं लगती. वैष्णव जब यह बात बोल रहे थे तब मंच पर जॉर्जिएवा भी बैठी थीं.
भारत को पहले ग्रुप में रखने पर जोर
वैष्णव ने भारत को पहले ग्रुप में रखने पर जोर दिया. स्टैनफोर्ड की 2025 AI इंडेक्स और ग्लोबल AI वाइब्रेंसी टूल के अनुसार भारत AI वाइब्रेंसी में तीसरे स्थान पर है. इसका स्कोर 21.59 है. पहले नंबर पर अमेरिका का स्कोर 78.6 है और दूसरे नंबर पर मौजूद चीन का स्कोर 36.95 है. रिपोर्ट में भारत को AI टैलेंट एक्विजिशन में विश्व में नंबर 1 बताया गया है, जहां 2024 में हायरिंग ग्रोथ 33.4 फीसदी रही. लंबे समय (2015-2024) में AI स्किल पेनेट्रेशन में भारत दूसरे स्थान पर है.
वैष्णव ने कहा कि स्टैनफोर्ड भारत को AI पेनेट्रेशन, तैयारी और टैलेंट में तीसरा, जबकि टैलेंट में दूसरा स्थान देता है. मंत्री ने भारत की AI रणनीति को पांच लेयर्स में बांटा- एप्लीकेशन लेयर, मॉडल लेयर, चिप लेयर, इंफ्रास्ट्रक्चर लेयर और एनर्जी लेयर. उन्होंने कहा कि हम सभी पांच लेयर्स पर काम कर रहे हैं और हर स्तर पर अच्छी प्रगति हो रही है.
विशेष रूप से एप्लीकेशन लेयर पर भारत विश्व को सबसे बड़ा सर्विस सप्लायर बन सकता है. वैष्णव ने जोर दिया कि ROI बड़े मॉडल बनाने से नहीं, बल्कि एंटरप्राइज के लिए AI एप्लीकेशंस डिलिवर करने से आता है. अधिकांश यूज-केस 20-50 बिलियन पैरामीटर्स वाले मॉडल से हल हो सकते हैं और भारत ऐसे कई मॉडल्स का बुके विकसित कर रहा है, जो विभिन्न सेक्टर्स में प्रोडक्टिविटी बढ़ा रहे हैं.
वैष्णव ने व्यावहारिक डिप्लॉयमेंट पर फोकस किया, जहां भारतीय कंपनियां बिजनेस ऑपरेशंस समझकर AI सॉल्यूशंस देती हैं. सरकार की भूमिका AI के डिफ्यूजन को अर्थव्यवस्था में फैलाने पर केंद्रित है. भारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में इस प्रगति को जोड़ रहा है.
About the Author
संतोष कुमार
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
Click here to add News18 as your preferred news source on Google.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
All India
First Published :
January 21, 2026, 13:42 IST
homenation
WEF में भारत को कोस रही थीं IMF चीफ, वैष्णव ने दिया जवाब तो मुंह में जम गई दही
और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
