Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
8 min read

Advanta Enterprises IPO: UPL की सब्सिडरी की लिस्टिंग की तैयारी, SEBI में ड्राफ्ट जमा

Moneycontrol Hindi
January 20, 20262 days ago
Advanta Enterprises IPO: UPL की एक और कंपनी के लिस्टिंग की तैयारी, SEBI के पास आईपीओ का ड्राफ्ट जमा

AI-Generated Summary
Auto-generated

यूपीएल की सहायक कंपनी एडवांटा एंटरप्राइजेज ने आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट जमा किया है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें प्रमोटर यूपीएल और एक अन्य निवेशक अपने शेयर बेचेंगे। एडवांटा एंटरप्राइजेज एक वैश्विक एग्रीकल्चरल सॉल्यूशंस कंपनी है जो बीज और फसल उत्पादों का व्यवसाय करती है।

Advanta Enterprises IPO: एक और दिग्गज कंपनी के आईपीओ का रास्ता तैयार हो रहा है। एग्रीकल्चर सेक्टर की दिग्गज कंपनी यूपीएल (UPL) की सब्सिडरी एडवांटा एंटरप्राइजेज ने बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल कर दिया है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का होगा और आईपीओ के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक इस आईपीओ के तहत यूपीएल अपने शेयर बेचेंगे। यूपीएल की बात करें तो यह घरेलू स्टॉक मार्केट में पहले से ही लिस्टेड हैं और इसने निवेशकों की धड़ाधड़ कमाई कराई है। Advanta Enterprises IPO: खास बातें यूपीएल की सहायक कंपनी एडवांटा एंटरप्राइजेज का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है जिसके तहत मौजूदा शेयरहोल्डर्स 3.61 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगी। आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा। आईपीओ के ड्राफ्ट के मुताबिक कंपनी की प्रमोटर यूपीएल और एक निवेशक मेलवुड होल्डिंग्स 11 और केआईए ईबीटी स्कीम 2 आईपीओ के जरिए शेयरों की बिक्री करेंगी। यूपीएल 2.8 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। अभी इसकी एडवांटा एंटरप्राइजेज में 64% से अधिक हिस्सेदारी है जबकि यूपीएल कॉरपोरेशन के पास करीब 14%। यूंकि यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है तो ए़डवांटा एंटरप्राइजेज को आईपीओ का कोई पैसा नहीं मिलेगा और सभी पैसे शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। इस आईपीओ के लिए जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, और मॉर्गन स्टैनले इंडिया कंपनी मर्टेंट बैंकर्स हैं। कंपनी के बारे में एडवांटा एंटरप्राइजेज एक वैश्विक एग्रीकल्चरल सॉल्यूशंस कंपनी है जो हाइब्रिड बीज समेत फसलों से जु़डे अन्य प्रोडक्ट्स के बिजनेस में है। सितंबर 2025 तक की डिटेल्स के मुताबिक इसके पोर्टफोलियो में 21 ब्रीडिंग क्रॉप्स और 19 कमर्शियल क्रॉप्स में 900 से अधिक हाइब्रिड बीजों की वैरायटीज हैं। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी होती है और फिलहाल इसकी बिक्री करीब 74 देशों में होती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2024 में इसे ₹5119 करोड़ का रेवेन्यू और ₹800 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था तो पिछले वित्त वर्ष 2025 में इसका रेवेन्यू बढ़कर ₹5,685 करोड़ और शुद्ध मुनाफा ₹921 करोड़ पर पहुंच गया। अब चालू वित्त वर्ष 2026 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2025 में इसे ₹3,141 करोड़ का रेवेन्यू और ₹540 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ। UPL के बारे में यूपीएल की बात करें तो इसके शेयरों ने निवेशकों ने कम समय में धड़ाधड़ कमाई कराई है। एक कारोबारी दिन पहले 19 जनवरी को बीएसई पर यह 0.70% की गिरावट के साथ ₹785.50 पर बंद हुआ था। एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो यूपीएल पिछले साल 22 जनवरी 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹531.50 पर था। इस निचले स्तर से करीब एक साल में यह 52.78% उछलकर इस महीने की शुरुआत में 2 जनवरी 2026 को एक साल के हाई ₹812.00 पर पहुंच गया।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    Advanta Enterprises IPO: UPL की सब्सिडरी का ड्राफ्ट SEBI में