Entertainment
10 min read
22 साल में 4 फिल्में, 3 शाहरुख खान संग ब्लॉकबस्टर, एक अक्षय संग फ्लॉप
News18 Hindi
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
फराह खान 22 साल में 4 फिल्में डायरेक्ट कर चुकी हैं, जिनमें से 3 ब्लॉकबस्टर रही हैं। अक्षय कुमार के साथ उनकी एक फिल्म डिजास्टर साबित हुई। अब वह शाहरुख खान के साथ अपनी अगली फिल्म के साथ वापसी करने वाली हैं, जिसकी शूटिंग इसी साल के अंत तक शुरू हो सकती है।
इस एक्ट्रेस-डायरेक्टर ने पिछले 22 सालों में सिर्फ 4 फिल्में की हैं. इनमें से तीन शाहरुख खान के साथ और 1 अक्षय कुमार के साथ. अक्षय कुमार के साथ वाली फिल्म डिजास्टर साबित हुई है. यह एक्ट्रेस डायरेक्टर-कोरियोग्राफर उन चुनिंदा बॉलीवुड फिल्ममेकर्स में से हैं जिन्होंने अपने करियर में क्वालिटी को क्वांटिटी से ऊपर रखा.
इस एक्ट्रेस-डायरेक्टर ने 22 साल में सिर्फ चार फिल्में डायरेक्ट की हैं, लेकिन इनमें से तीन ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. उनकी फिल्में खास मौकों पर आईं, जबरदस्त स्टार पावर के साथ आईं और पॉपुलर कल्चर पर गहरा असर छोड़ा, जिससे उनके निर्देशन से दूर रहने की कमी और भी ज्यादा महसूस हुई. प्रोजेक्ट्स के बीच लंबे गैप के बावजूद, उनका काम हमेशा चर्चा में रहा और प्रासंगिक बना रहा.
उनकी फिल्मों के गाने, डायलॉग्स और सीन आज भी इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं, जिससे दर्शकों की दिलचस्पी बनी रहती है. उनकी फिल्मों के लिए लोगों का प्यार ही वजह है कि फैंस लगातार उनकी वापसी का इंतजार करते रहे हैं, और जब भी वह फिर से डायरेक्शन करेंगी, तो वह एक बड़ा सिनेमैटिक इवेंट होगा, ऐसा मानते हैं.
अब तक नहीं समझे? चलिए, सस्पेंस खत्म करते हैं. ये फिल्ममेकर हैं फराह खान. मशहूर कोरियोग्राफर से सफल डायरेक्टर बनने का सफर तय करने वाली फराह ने अब कन्फर्म कर दिया है कि वह फिर से डायरेक्टर की कुर्सी पर लौटने के लिए तैयार हैं. यह अनाउंसमेंट कई सालों की अटकलों और फैंस की लगातार मांग के बाद आई है.
फराह खान ने अपने लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग में, एक्टर नकुल मेहता के मुंबई वाले घर पर विजिट के दौरान यह अपडेट शेयर किया. बातचीत के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह इस साल के आखिर तक अपनी अगली फिल्म की शुरुआत करने का प्लान बना रही हैं. उन्होंने कहा, “अभी बनाऊंगी मैं... इंटरनेट पर एक पूरी पेटिशन है ‘वापस आओ फराह खान’.”
फराह खान ने आगे बताया कि उनकी वापसी शाहरुख खान के साथ होगी. उन्होंने कहा, “अगर करूंगी, तो शाहरुख के साथ करूंगी! वरना इंतजार करूंगी और यूट्यूब करूंगी,” यह सुनने के बाद फैंस के बीच फिर से एक्साइटमेंट बढ़ गई है. दोनों की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई यादगार फिल्में दी हैं.
फराह की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘मैं हूं ना’ 2004 में आई थी, जिसमें शाहरुख खान और जायद खान लीड रोल में थे. अमृता राव, बोमन ईरानी, सुष्मिता सेन और सुनील शेट्टी भी अहम किरदारों में नजर आए थे. फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 70 करोड़ रुपये कमाए और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. एक्शन, ड्रामा, रोमांस और म्यूजिक का तड़का फराह के मेनस्ट्रीम स्टाइल को पहचान दिलाने में कामयाब रहा.
इसके बाद 2007 में आई ‘ओम शांति ओम’, जो कल्चरल फेनोमेनन बन गई. इसमें शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण ने डेब्यू किया था. फिल्म ने ग्लोबली करीब 150 करोड़ रुपये कमाए. अर्जुन रामपाल का निगेटिव रोल और पुनर्जन्म की थीम ने इसकी पॉपुलैरिटी को और बढ़ाया. और गाने? आज भी आइकॉनिक हैं, लोग बार-बार सुनते हैं.
2010 में फराह ने ‘तीस मार खान’ डायरेक्ट की, जिसमें अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ थे. क्रिटिक्स ने फिल्म को बेकार रिव्यूज दिए, लेकिन अक्षय और कैटरीना की जोड़ी के दम पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और करीब 100 करोड़ रुपये कमाए. उनकी आखिरी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ 2014 में आई थी, जिसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, सोनू सूद और बोमन ईरानी थे. फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 400 करोड़ रुपये कमाए, जो उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक थी और फराह की तीसरी ब्लॉकबस्टर बनी.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
