Entertainment
7 min read
साउथ के सबसे बड़े विलेन संग डेटिंग, फिर फ्लॉप एक्टर-प्रोड्यूसर से शादी: जानें पूरी कहानी
News18 Hindi
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी से शादी की है। जैकी के पिता वासु भगनानी एक बड़े प्रोड्यूसर हैं जिनकी नेट वर्थ 2500 करोड़ रुपए बताई जाती है। शादी से पहले रकुल का नाम राणा दग्गुबाती से जुड़ा था, हालांकि उन्होंने इसे सिर्फ दोस्ती बताया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस की शादी को 2 साल हो चुके हैं. वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुशी हैं और एक्टर पति के साथ खूबसूरत बॉन्डिंग शेयर करती हैं. सोशल मीडिया पर उनके साथ वाली तस्वीर शेयर करती है. एक्ट्रेस ससुर इंडस्ट्री के सबसे प्रोड्यूसर माने जाते हैं. उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है. कौन है ये एक्ट्रेस और किन-किन के साथ उसका अफेयर रहा या नाम जुड़ा? आइए जानते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड और साउथ की इस एक्ट्रेस का नाम रकुल प्रीत सिंह है. रकुल एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी की पत्नी हैं. दोनों ने 2021 में अपने रिलेशनशिप को पब्लिक के सामने रिवील किया. 21 फरवरी 2024 को गोवा में शादी की थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @rakulpreet)
रकुल प्रीत और जैकी भगानी की शादी में सिंधी और सिख रीति-रिवाजों से हुई थी. जैकी का एक्टिंग करियर नहीं चल पाया, तो उन्होंने प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा. जैकी के पिता वासु भगनानी हैं, जो पूजा एंटरटेनमेंट नाम की प्रोडक्शन कंपनी चलाते हैं. जैकी और उनकी बहन दीपशिखा देशमुख पूजा एंटरटनेमेंट के जरिए फिल्में प्रोड्यूस करते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @rakulpreet)
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकुल प्रीत सिंह के ससुर और जैकी भगनानी के पिता वासु भगनानी की नेट वर्थ 2500 करोड़ रुपए की है. इसमें जैकी की भी हिस्सेदारी है. जैकी ने 2018 के बाद से एक्टिंग छोड़ प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा और फिल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @rakulpreet)
रकुल प्रीत सिंह, जैकी के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले उनका नाम 'बाहुबली' में विलेन का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती संग जुड़ा. दोनों के रिलेशनशिप की अफवाहें उड़ीं. बॉलीवुड डेब्यू करने से पहले रकुल ने कन्नड़, तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम किया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
शादी से पहले रकुल और अभिनेता राणा दग्गुबाती के रिश्ते को लेकर मीडिया में काफी चर्चा थी. हालांकि, रकुल ने हमेशा साफ किया कि वे सिर्फ "करीबी दोस्त" हैं और एक ही फ्रेंड सर्कल का हिस्सा हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
रकुल प्रीत सिंह एक इंटरव्यू में बताया था है कि वह रिलेशनशिप में बौद्धिक संवाद और स्पष्ट बातचीत को महत्व देती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जैकी को डेट करने से पहले वह एक ऐसे गंभीर पार्टनर की तलाश में थीं, जो शादी में विश्वास रखता हो. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @rakulpreet)
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
