Thursday, January 22, 2026
Entertainment
6 min read

बढ़ते प्रदूषण पर आमिर खान का बयान: 'अभी क्या करें?'

Hindustan
January 18, 20264 days ago
आमिर खान से पूछा गया बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर सवाल, बोले- हां तो अभी क्या करें

AI-Generated Summary
Auto-generated

मुंबई मैराथन में आमिर खान और परिवार ने हिस्सा लिया। पॉल्यूशन पर सवाल पूछे जाने पर आमिर ने कहा, "हां, अभी क्या करें।" किरण राव ने नागरिकों से योगदान देने की अपील की। आमिर ने अपनी बेटी की प्रेरणा से मैराथन में शामिल होने की बात कही।

संक्षेप: आमिर खान और उनकी पत्नी मुंबई में आयोजित एक मैराथन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां पर उनके बच्चे जुनैद, आइरा और आजाद भी उनके साथ मौजूद थे। यहां जब पॉल्यूशन को लेकर उनसे सवाल किया तो सुनिए उन्होंने क्या कहा। Jan 18, 2026 09:30 pm ISTPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान Share Follow Us on बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी एक्स वाइफ किरण राव और बच्चों के साथ मुंबई में आयोजित मैराथन में हिस्सा लिया। दौड़ के बाद जब परिवार ने मीडिया से बातचीत की तो उनसे मुंबई की लगातार खराब होती एयर क्वालिटी पर सवाल किया गया। आमिर खान से जब लगातार बिगड़ रही AQI के बारे में कहा, "हां, अभी क्या करें।" जब उनसे कहा गया कि मुंबई वाले इस तरह के हालातों के आदी नहीं हैं तो एक्टर ने कहा- मुझे पता है। वहीं किरण राव ने इस बारे में थोड़ा विस्तार से जवाब दिया। प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨अभी पढ़ें आमिर खान की पत्नी ने दिया यह जवाब किरण राव ने मुंबई की खराब होती एयर क्वालिटी पर कहा, "हम सभी को अपनी आवाज उठानी होगी। इसमें शामिल होना होगा और कारणों को समझना होगा।" किरण राव ने कहा कि शहर के नागरिक होने के नाते हमें इस बारे में अपना योगदान देना चाहिए। आमिर खान ने अपनी पत्नी की हां में हां मिलाते हुए कहा- पॉजिटिव तरीके से अपना योगदान दें। आमिर ने बताया कि उनकी बेटी ने उन्हें इस साल की मैराथन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। बता दें कि आमिर खान और उनकी पत्नी के अलावा उनके बच्चे जुनैद, आईरा और आजाद राव खान भी इस इवेंट का हिस्सा बने थे। अपनी मोटिवेशन पर बोले आमिर खान आमिर खान ने उनकी मोटिवेशन के बारे में बात करते हुए कहा, "हमने स्पेशली एबल्ड लोगों और सीनियर सिटीजन्स की दौड़ में जो एक्साइटमेंट देखा तो मुझे लगा कि हर साल आना चाहिए। मुंबई का जज्बा बहुत कमाल का है।" वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'हैप्पी पटेल - खतरनाक जासूस' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में वीर दास ने लीड रोल प्ले किया है और आमिर खान प्रोडक्शन्स की इस फिल्म में आमिर खान और उनके भांजे इमरान खान ने भी कैमियो रोल प्ले किया है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    आमिर खान: बढ़ते प्रदूषण पर बोले - 'अभी क्या करें?'