Space & Astronomy
6 min read
हमारी आकाशगंगा: कब और कैसे खत्म होगी मिल्की वे?
Times Now Navbharat
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
नासा के वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि हमारी आकाशगंगा मिल्की वे और एंड्रोमेडा गैलेक्सी करीब 4 अरब साल बाद टकराएंगी। यह टक्कर सीधी होगी और दोनों गैलेक्सियां विलीन होकर एक नई अंडाकार गैलेक्सी बन जाएंगी। इस दौरान तारे आपस में नहीं टकराएंगे, लेकिन सूर्य और सौरमंडल नए स्थान पर जा सकते हैं।
NASA के वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि हमारी आकाशगंगा Milky Way और पड़ोसी Andromeda Galaxy के बीच टक्कर अब केवल संभावना नहीं, बल्कि तय भविष्य है। यह ऐतिहासिक ब्रह्मांडीय घटना करीब 4 अरब साल बाद घटित होगी।
NASA द्वारा जारी इस चित्रण में दिखाया गया है कि करीब 3.75 अरब साल बाद पृथ्वी के रात के आकाश में एंड्रोमेडा गैलेक्सी किस तरह विशाल आकार में नजर आएगी और अपने गुरुत्वाकर्षण से मिल्की वे को प्रभावित करने लगेगी।
वैज्ञानिकों के मुताबिक, गैलेक्सियों की इस टक्कर में सितारे आपस में नहीं टकराएंगे, क्योंकि उनके बीच की दूरी बहुत अधिक होती है। हालांकि, हमारा सूर्य और सौरमंडल आकाशगंगा के किसी नए हिस्से में खिसक सकता है।
हबल स्पेस टेलीस्कोप की वर्षों चली सटीक मापों ने यह साफ कर दिया है कि यह टक्कर सीधी यानी हेड-ऑन होगी। अब इस बात पर कोई संदेह नहीं बचा कि दोनों गैलेक्सियां एक-दूसरे से बच नहीं पाएंगी।
एंड्रोमेडा की छोटी साथी गैलेक्सी Triangulum (M33) भी इस ब्रह्मांडीय टकराव में शामिल हो सकती है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इसके पहले मिल्की वे से टकराने की भी एक छोटी संभावना मौजूद है।
NASA के कंप्यूटर सिमुलेशन बताते हैं कि टक्कर के करीब दो अरब साल बाद, दोनों गैलेक्सियां पूरी तरह विलीन होकर एक नई अंडाकार (Elliptical) गैलेक्सी का रूप ले लेंगी।
हालांकि ब्रह्मांड लगातार फैल रहा है, लेकिन पास-पास मौजूद गैलेक्सियां डार्क मैटर के गुरुत्वाकर्षण से बंधी होती हैं। हबल की गहरी तस्वीरें बताती हैं कि अतीत में ऐसी टक्करों की संख्या कहीं अधिक थी।
आसमान में उड़ रहे विमानों को खतरा! अंतरिक्ष मलबे से हो सकती है टक्कर; वैज्ञानिक चिंतित
जब दुनिया में बैंक भी नहीं थे, तब चल रहा था ये स्टॉक मार्केट! नाम जानकर दंग रह जाएंगे
डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ मैच में रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
'बंगाल के लोगों से दुश्मनी निकाल रही ममता सरकार', हुगली से PM मोदी ने युवाओं से क्या की अपील?
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
