Economy & Markets
8 min read
A-1 Ltd: लोअर सर्किट से अपर सर्किट तक का सफर, यह मल्टीबैगर स्टॉक क्यों चमका?
Navbharat Times
January 20, 2026•2 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
A-1 लिमिटेड के शेयर में 6 जनवरी से लगातार लोअर सर्किट लग रहा था, जो 16 जनवरी को 32 रुपये तक गिर गया था। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सप्लाई के दो बड़े ऑर्डर मिलने के बाद 19 जनवरी को शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा और यह 33.6 रुपये तक पहुंच गया। आज भी इसमें बढ़त जारी है।
मुंबई: आज हम ऐसे मल्टीबैगर स्मॉल-कैप स्टॉक (Small Cap Share) की बात कर रहे हैं, जिसमें बीते छह जनवरी से हर रोज लोअर सर्किट लग रहा था। लेकिन कल और आज, दोनों दिन, अपर सर्किट लगा है। यह शेयर है A-1 Ltd का शेयर। हालांकि कल भी शेयर बाजार में गिरावट थी और आज भी सुबह से ही बाजार गिरा हुआ है।
क्यों लगने लगा अपर सर्किट
ए-1 लिमिटेड (बीएसई - 542012) ने कल ही एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इसकी सहयोगी कंपनी और समूह की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पहल का हिस्सा ए-1 सुरेजा इंडस्ट्रीज (A-1 Sureja Industries) को लो-स्पीड वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सप्लाई के लिए कुल 1,425 यूनिट के दो परचेज आर्डर मिले हैं। पहला परचेज आर्डर 12 जनवरी 2026 को अहमदाबाद (गुजरात) स्थित जिपनोवा एंटरप्राइज एलएलपी (Zipnova Enterprise LLP) से मिला है। इसके तहत 525 स्लो-स्पीड ई टू-व्हीलर की सप्लाई के लिए है। दूसरा आर्डर 14 जनवरी 2026 को नोएडा (उत्तर प्रदेश) स्थित आयुष्मान इंजीनियरिंग (Aayushman Engineering) द्वारा 900 स्लो-स्पीड ई टू-व्हीलर के लिए मिला है।
क्या है शेयर की चाल
इसके शेयर में बीते छह जनवरी से लगातार लोअर सर्किट लग रहा था। इस तरह से यह 16 जनवरी को 32 रुपये तक आ गया था। लेकिन कल यानी 19 जनवरी को यह खबर आते ही इसके शेयर सीधे 5 फीसदी का छलांग लगाते हुए 33.6 रुपये पर पहुंच गया। आज भी यह सुबह ही 1.60 रुपये की बढ़त के साथ अपर सर्किट में पहुंच गया। इसमें पांच फीसदी का अपर सर्किट है।
क्या है प्राइस ट्रेंड
इस स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक में पिछले दिनों गिरावट देखी गई। पिछले सप्ताह बीते पांच सत्र के दौरान यह 10 फीसदी से ज्यादा अैर एक महीने में 24 फीसदी लुढ़क गया है। लेकिन यदि ब्रॉड प्रोस्पेक्टिव में देखें तो इसने छह महीने में ही 106.13 फीसदी का रिटर्न और एक साल में 219.39 फीसदी का रिटर्न दिया है। बीते पांच साल में यह शेयर 2185.71 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।
बोनस शेयर देने वाली कंपनी
ए-1 लिमिटेड ने हाल ही में शेयरधारकों को 3:1 अनुपात में बोनस शेयर दिया है। इसके तहत शेयरधारकों को हर 10 रुपये के पूर्ण भुगतान वाले इक्विटी शेयर के बदले 10 रुपये के तीन बोनस इक्विटी शेयर जारी किए गए थे। इससे पहले 10 रुपय वाले शेयरों को 1 रुपये के पूर्ण भुगतान वाले 10 इक्विटी शेयरों में उप-विभाजित करने की प्रक्रिया भी पूरी की गई थी। इस कदम का उद्देश्य बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाना और शेयरधारकों को पुरस्कृत करना था।
लेखक के बारे मेंएनबीटी बिजनेस डेस्क एनबीटी बिजनेस डेस्क नवभारत टाइम्स डिजिटल का कारोबारी हिस्सा है। यहां हम आपके रुपये-पैसे से जुड़ी हर बड़ी खबर से आपको रू-ब-रू कराते हैं। इसमें आप पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, प्रॉपर्टी, कमोडिटीज, इनकम टैक्स, बजट और रेलवे समेत आर्थिक जगत की सभी खबरें पढ़ते हैं। कारोबार की दुनिया से अपडेट रहने के लिए जुड़े रहिए एनबीटी बिजनेस के साथ...... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
