Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
8 min read

900 करोड़ का अमेरिकी ऑर्डर: शेयर बाजार में 19 जनवरी को बड़ा एक्शन!

CNBC TV18
January 18, 20264 days ago
Big Order: 1 साल से गिर रहा था शेयर, अब अमेरिका से मिला 900 करोड़ का ऑर्डर, कल बाजार खुलते ही दिखे एक्शन!

AI-Generated Summary
Auto-generated

सीजी पावर को अमेरिका की Tallgrass Integrated Logistics Solutions से 900 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर पावर ट्रांसफॉर्मर्स की डायरेक्ट एक्सपोर्ट सप्लाई के लिए है और इसे 12 से 20 महीनों में पूरा किया जाएगा। इस खबर से शेयर बाजार में हलचल की उम्मीद है।

Big Order: कंपनी को अमेरिका से करीब 900 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर है. इस खबर से 19 January को शेयर में बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. By CNBC Awaaz Big Order: कंपनी का शेयर एक साल से गिर रहा था. अब कंपनी को अमेरिका से 900 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसकी वजह से 19 January को शेयर बाजार (Share Market News) के खुलते ही शेयर में बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. ये वही कंपनी का जिसका शेयर शुक्रवार को 2.82 फीसदी गिरकर 560.65 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले 5 दिनों में शेयर 4.25 फीसदी, 1 महीने में 15.28 फीसदी, 6 महीने में 16.02 फीसदी और 1 साल में 18.03 फीसदी गिरा है. CG Power को मिला बड़ा ऑर्डर CG Power and Industrial Solutions ने वैश्विक डेटा सेंटर इंडस्ट्री में एंटर कर लिया है. कंपनी ने अमेरिका में Tallgrass Integrated Logistics Solutions से करीब 900 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर हासिल किया है. यह जानकारी कंपनी ने 18 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग (CG Power Share Price) में दी. कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर कंपनी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट डेटा सेंटर सेगमेंट में उसकी एंट्री को दर्शाता है और यह अब तक CG Power द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर है. यह ऑर्डर पावर ट्रांसफॉर्मर्स की डायरेक्ट एक्सपोर्ट सप्लाई के लिए है. 20 महीनों में पूरा होगा ऑर्डर समझौते के तहत CG Power को हाइपरस्केल डेटा सेंटर एप्लिकेशन की जरूरतों के अनुसार डिजाइन किए गए पावर ट्रांसफॉर्मर्स की सप्लाई करनी होगी. कंपनी के अनुसार इस ऑर्डर को पूरा करने की अवधि 12 से 20 महीनों के बीच होगी. CG Power के ग्लोबल CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर अमर कौल ने कहा कि यह डील कंपनी के लिए एक रणनीतिक प्लेटफॉर्म जीत है. उन्होंने कहा कि यह कंपनी की तेजी से बढ़ते डेटा सेंटर सेगमेंट में एंट्री को दर्शाता है. अमर कौल ने कहा कि यह ऑर्डर भारत से ग्लोबल स्तर पर मिशन क्रिटिकल टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस देने की CG Power की क्षमता को साबित करता है. उन्होंने यह भी कहा कि यह ऐसे एप्लिकेशंस में कंपनी की स्थिति को मजबूत करता है जहां विश्वसनीयता और प्रदर्शन से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. उन्होंने आगे कहा कि क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर बढ़ता वैश्विक रुझान बिजली की मांग को नए सिरे से आकार दे रहा है. कंपनी का मानना है कि यह ऑर्डर वैश्विक डेटा सेंटर प्रोजेक्ट्स में लंबे समय के बड़े अवसर खोलता है और यह कंपनी की ग्लोबल ग्रोथ और मार्जिन बढ़ाने की रणनीति के अनुरूप है. डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें .

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    900 करोड़ का ऑर्डर: शेयर में 19 को एक्शन