Entertainment
7 min read
44 साल बाद भी अमर है 80s का ये आइकॉनिक हिट गाना!
Zee News
January 20, 2026•2 days ago
)
AI-Generated SummaryAuto-generated
1982 की फिल्म 'ये वादा रहा' का गाना 'तू, तू है वही' आज भी लोकप्रिय है। आशा भोसले और किशोर कुमार द्वारा गाया गया यह गाना ऋषि कपूर, पूनम ढिल्लों और टीना मुनीम पर फिल्माया गया था। 44 साल बाद भी, इसके बोल और धुन दर्शकों को पसंद आते हैं, और यूट्यूब पर इसके 27 मिलियन से अधिक व्यूज हैं।
80s का दौर हिंदी सिनेमा और म्यूजिक के लिए एक सुनहरा समय था. उस दौर में ऐसी फिल्में और गाने बनाए जाते जो आज भी लोगों की प्लेलिस्ट का हिस्सा हैं. उस समय की सादगी और दिल छू लेने वाली धुनें आज भी हर उम्र के लोगों को आपस में जोड़ती हैं. वहीं सोशल मीडिया से लेकर म्यूजिक चैनल तक, इन गानों की पॉपुलैरिटी हर दिन बढ़ती ही जाती है. ऐसा ही एक गाना ऋषि कपूर का था, जो आज भी लोगों के जहन में बना हुआ है.
ऊपर मौजूद तस्वीर को देखने के बाद शायद आप इस गाने के बोल को समझ गए होंगे. आज हम अपनी खबर में 1982 की जबरदस्त रोमांटिक म्युजिकल हिट फिल्म ‘ये वादा रहा’ के सबसे फेमस और आइकॉनिक रोमांटिक गाना ‘तू, तू है वही’ की बात कर रहे हैं. 80 के दशक में इस गाने को अपनी आवाज देकर खूबसूरत बना देने वाली गायिका कोई और नहीं आशा भोसले हैं, जिसे उन्होंने लीजेंड किशोर कुमार के साथ मिलकर गाया था. इस गाने की धुन मीठी और यादगार है, जो सुनते ही आपके दिलों-दिमाग में फिट बैठ जाती है. इसी वजह से ये गाना आज तक लोगों की पसंद है.
इस गाने में ऋषि कपूर के साथ एक नहीं बल्कि दो हसीनाएं नजर आई थीं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती से इस गाने के वीडियो में चार-चांद लगा दिए थे. इस दौर की पॉपुलर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों और टीना मुनीम के साथ इस गाने को बनाया गया था, जो ऋषि कपूर के साथ पर्दे पर रोमांस करती हुई नजर आई थीं. इस गाने को आज भी यूट्यूब पर 27 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 44 सालों बाद भी लोगों की पसंद बना हुआ है. इस गाने में तीनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
ये गाना ऋषि कपूर की आइकॉनिक फिल्म ‘ये वादा रहा’ का हिस्सा था, जो 1982 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में प्यार, त्याग और वादों की मजबूती को बेहद खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है. इस कहानी में आपको खूबसूरती का दूसरा रूप देखने को मिलेगी, जो मन से देखा जाता है. फिल्म की कहानी में हीरोइन एक ऐसे हादसे से गुजरती है, जो उसकी दुनिया पूरी तरह बदल देता है.
फिल्म ‘ये वादा रहा’ की कहानी और इसके गाने हमें बताते हैं कि प्यार किसी चेहरे और पहचान की से नहीं, बल्कि दिल और मन से किया जाता है. वहीं फिल्म के गाने ‘तू तू है वही’ के बोल इतने सच्चे हैं कि लोग इन्हों गुनगुनाए बिना रह नहीं पाते हैं. गाने के बोल ‘तू तू है वही, दिल ने जिसे अपना कहा… तू है जहां मैं हूं वहां’ रातों-रात लोगों के जुबां पर बैठ गए थे.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
