Friday, January 23, 2026
Technology
7 min read

₹20,000 से कम में 7000mAh बैटरी वाले 5 शानदार स्मार्टफोन 2025

Amar Ujala
January 19, 20263 days ago
Smartphones:20 हजार से कम बजट में चाहिए 7000mah की पावरफुल बैटरी? देखें ये 5 बेस्ट ऑप्शन

AI-Generated Summary
Auto-generated

20 हजार से कम बजट में 7000mAh बैटरी वाले 5 स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। इनमें रियलमी P4 5G, पोको M7 प्लस, रेडमी 15 5G, रियलमी नारजो 90X और मोटो G57 पावर शामिल हैं। ये फोन दमदार बैटरी बैकअप, फास्ट चार्जिंग और अच्छे डिस्प्ले के साथ आते हैं।

1. रियलमी P4 5G रियलमी P4 5G एक विशाल 7000mAh की टाइटन बैटरी और 80W अल्ट्रा चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट वाला 6.77-इंच का FHD+ HyperGlo AMOLED डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का सोनी IMX480 कैमरा मिलता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा 5G चिपसेट है, जो ऑक्टा-कोर सीपीयू के साथ आता है। इसमें आपको 8GB और 256GB स्टोरेज का विकल्प मिल जाता है। 2. पोको M7 प्लस यह फोन एक विशाल 7000mAh सिलिकॉन कार्बन बैटरी और 144Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.9-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 प्रोसेसर और 16GB तक की टर्बो रैम से लैस इस डिवाइस में 50MP का एआई डुअल रियर कैमरा सिस्टम और 8MP का फ्रंट कैमरा है। यह फोन 18W रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। 3. रेडमी 15 5G रेडमी 15 5G में Si-C तकनीक से लैस 7000mAh की ईवी-ग्रेड बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 48 घंटे तक का पावर बैकअप देती है और 1600 चार्जिंग साइकिल के बाद भी अपनी क्षमता का 80% तक बरकरार रखती है। इसके अन्य प्रमुख फीचर्स में शामिल हैं: 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.9-इंच का FHD+ AdaptiveSync डिस्प्ले, f/1.75 अपर्चर वाला 50MP एआई डुअल कैमरा सिस्टम और 8MP का फ्रंट कैमरा। इसमें स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 प्रोसेसर है और यह एंड्रॉयड 15 के साथ शाओमी HyperOS 2 पर चलता है। 4. रियलमी नारजो 90X रियलमी नारजो 90X में 6.8-इंच का 144Hz LCD डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट और सोनी का 50MP मेन कैमरा दिया गया है। इसमें 60W फास्ट चार्जिंग के साथ 7000mAh की दमदार बैटरी है और यह एंड्रॉयड 15 पर आधारित रियलमी UI 6.0 पर चलता है। इस फोन में आपको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प मिल जाता है। 5. मोटो G57 पावर अगर आप स्टॉक एंड्रॉयड का अनुभव और बड़ी बैटरी चाहते हैं तो मोटो G57 पावर एक शानदार विकल्प है। इसमें 7000mAh की विशाल बैटरी है जो 33W टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 6.72-इंच का FHD+ डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह नया स्नैपड्रैगन 6s Gen 4 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    7000mAh बैटरी वाले 5 बेस्ट स्मार्टफोन | 2025