Space & Astronomy
5 min read
2026 में ग्रहों की अद्भुत परेड: 6 ग्रह एक साथ दिखेंगे!
Zee News
January 21, 2026•1 day ago
)
AI-Generated SummaryAuto-generated
28 फरवरी 2026 को शाम ढलने के बाद, आसमान में बुध, शुक्र, बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेपच्यून की एक साथ 'ग्रहों की परेड' दिखाई देगी। यह नंगी आंखों से देखने लायक एक सुंदर अर्ध-वृत्ताकार दृश्य होगा। यूरेनस और नेपच्यून को देखने के लिए छोटे टेलीस्कोप की आवश्यकता हो सकती है।
6 Planets in Sky: साल 2026 में आसमान देखने वालों के लिए एक बहुत ही सुंदर नजारा दिखने वाला है. इस साल आसमान में ग्रहों की परेड दिखाई देने वाली है. उस रात शाम के समय बुध, शुक्र, बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेपच्यून एक साथ आकाश में दिखाई देंगे. सूरज डुबने के तुरंत बाद एक सुंदर आधे घेरे जैसा नजारा बनेगा. असल में यह ग्रह अंतरिक्ष में एक सीधी लाइन में नहीं होते लेकिन धरती से देखने पर ऐसा लगेगा कि वे आसमान के एक ही हिस्से में एक साथ जमा हो गए हैं. ये ग्रह उसी रास्ते पर चलेंगे जिसे वैज्ञानिक क्रांतिवृत्त (Ecliptic) कहते हैं.
इसे कब देख सकते हैं?
वैज्ञानिक और आकाश देखने के शौकीन लोग इसे ग्रहों की परेड कहते हैं. इसका मतलब है कि रात में आसमान में कई ग्रह एक ही लाइन में दिखेंगे. यह परेड 28 फरवरी 2026 के सूरज डूबने के लगभग एक घंटे बाद दिखाई देगी जब आसमान पूरी तरह काला और साफ हो जाएगा. यह ग्रह इतना चमकते हैं कि इन्हें आप नंगी आंखों से सीधे देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: NASA से रिटायर हुईं अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, 9 महीने के लिए स्पेस में हो गई थीं 'कैद'
क्यों टेलीस्कोप की जरूरत पड़ेगी?
बता दें कि, यूरेनस और नेपच्यून की रोशनी काफी हल्की होती है इसलिए उन्हें देखने के लिए आपको छोटे टेलीस्कोप की जरूरत पड़ेगी. ये दोनों ही ग्रह सूरज से बहुत दूर हैं इसलिए इनसे टकराकर आने वाली सूरज की रोशनी बहुत कम होती है. इन्हें खोजना खगोलविदों के लिए मजेदार चुनौती जैसा है. हर ग्रह की अपनी अलग कक्षा होती है और वे अलग-अलग रफ्तार से सूरज के चक्कर काटते हैं.
यह भी पढ़ें: ISRO: समंदर के 6000 मीटर नीचे क्या खोजने जा रहा है भारत? इस मिशन से दुनिया के दिग्गजों की उड़ी नींद
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
