Economy & Markets
10 min read
SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह के अनुसार, 5 शेयर जो अगले हफ्ते दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न
Moneycontrol Hindi
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह के अनुसार, बाजार में दिशा की कमी के बावजूद, आईटी और बैंकिंग शेयरों में अगले सप्ताह मजबूती की उम्मीद है। उन्होंने एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पंजाब नेशनल बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया जैसे शेयरों में निवेश की सलाह दी है, जो तकनीकी मजबूती और सकारात्मक संकेत दिखा रहे हैं।
टेक्निकल चार्ट्स से शेयर बाजार की चाल को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिख रहा है, लेकिन चुनिंदा सेक्टर्स और स्टॉक्स में मजबूती के संकेत उभर रहे हैं। ये कहना है SBI सिक्योरिटीज में टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च के हेड, सुदीप शाह का। उनका मानना है कि 20-दिन का EMA नीचे की ओर झुका हुआ है, जबकि 50-दिन और 100-दिन के EMA लगभग सपाट हैं। यह सेटअप बाजार में मजबूत दिशा की कमी को दर्शाता है। मोमेंटम इंडिकेटर्स भी इसी अनिश्चितता की पुष्टि करते हैं।
हालांकि, सुदीप शाह के मुताबिक मौजूदा प्राइस स्ट्रक्चर Nifty IT में निकट अवधि में महत्वपूर्ण ब्रेकआउट की संभावना को सपोर्ट करता है। इसी पृष्ठभूमि में वे अगले हफ्ते के लिए आईटी और बैंकिंग स्पेस के चुनिंदा स्टॉक्स पर सकारात्मक रुख रखते हैं।
अगले हफ्ते के लिए टॉप पिक्स-
1. एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies)
सुदीप शाह का कहना है कि HCL टेक ने डेली चार्ट पर डाउनवर्ड-स्लोपिंग ट्रेंडलाइन का ब्रेकआउट दिया है, जो संभावित ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देता है। 5 जनवरी को शेयर को 50-दिन और 200-दिन के EMA के संगम के पास मजबूत सपोर्ट मिला और तब से कीमतें क्रमशः ऊपर बढ़ी हैं। RSI ऊपर की ओर ट्रेंड कर रहा है, जबकि ADX पर DI+ का DI- के ऊपर क्रॉस बुलिश ताकत के मजबूत होने की ओर इशारा करता है।
इसके अलावा, Nifty IT/Nifty रेशियो की रेशियो-लाइन ने भी पिछला हाई तोड़ा है, जो संभावित आउटपरफॉर्मेंस का संकेत है। इस सेटअप के आधार पर सुदीप शाह ₹1,700–1,690 के दायरे में खरीद की सलाह देते हैं, स्टॉप-लॉस ₹1,630 के साथ। शॉर्ट टर्म में शेयर ₹1,850 के स्तर को टेस्ट कर सकता है।
2. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
PNB ने डेली चार्ट पर हॉरिजॉन्टल ट्रेंडलाइन रेजिस्टेंस का ब्रेकआउट दिया है और यह अच्छे वॉल्यूम सपोर्ट के साथ आया है। ₹127.5–128.5 का जोन पहले मजबूत सप्लाई एरिया था, जिसे शेयर ने निर्णायक रूप से पार कर लिया है। खास बात यह है कि शेयर लगातार दो सत्रों से अपर बोलिंजर बैंड के ऊपर क्लोज हुआ है, जो अक्सर ट्रेंड की शुरुआती अवस्था में मजबूत खरीदारी का संकेत माना जाता है।
ADX ऊपर बढ़ रहा है, जो बुलिश ट्रेंड स्ट्रेंथ को दिखाता है। साथ ही Nifty PSU Bank/Nifty रेशियो में तेज उछाल PSU बैंकिंग स्पेस में रिलेटिव आउटपरफॉर्मेंस दिखाता है। सुदीप शाह ₹133–132 के दायरे में खरीद, स्टॉप-लॉस ₹127, और शॉर्ट टर्म टारगेट ₹145 बताते हैं।
इन 3 शेयरों पर भी सुदीप शाह बुलिश
सुदीप शाह का कहना है कि AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया पर उनका बुलिश व्यू बरकरार है। इसका आधार सेक्टोरल और स्टॉक-स्पेसिफिक दोनों तरह की तकनीकी मजबूती है। प्राइवेट बैंक्स और PSU बैंक्स, दोनों ही बेंचमार्क के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका संकेत उनके रेशियो चार्ट्स (Nifty के मुकाबले) पर फ्रेश ब्रेकआउट और ऊपर जाती रेशियो-लाइन से मिलता है।
विशेष रूप से बैंक ऑफ इंडिया में डेली चार्ट पर हॉरिजॉन्टल ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम में बढ़ोतरी दिखी है। शेयर प्रमुख मूविंग एवरेजेस के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जबकि MACD सिग्नल लाइन और जीरो लाइन दोनों के ऊपर बना हुआ है, जो पॉजिटिव मोमेंटम की पुष्टि करता है। प्राइस एक्शन और इंडिकेटर सेटअप आगे अपमूव जारी रहने की गुंजाइश दिखाते हैं।
यह भी पढ़ें- IPO Alert: अगले हफ्ते खुल रहे 4 नए आईपीओ, लिस्टिंग गेन के लिए किस पर लगाएं दांव? जानें डिटेल
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
