Economy & Markets
5 min read
460 करोड़ की बड़ी डील: बाजार खुलने से पहले आई कंपनी की हिस्सेदारी खरीदने की खबर
CNBC TV18
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
इंस्पिरा ग्लोबल, रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया में ₹460 करोड़ में 11.26% हिस्सेदारी खरीदेगी। यह कंपनी ₹900 करोड़ प्रेफ्रेंशियल शेयर और ₹600 करोड़ वारंट्स के माध्यम से निवेश करने का भी प्रस्ताव दिया है। इस सौदे से रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया में ₹2,000 करोड़ से अधिक का निवेश आएगा, जिससे कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत होगी और विस्तार योजनाओं को गति मिलेगी।
Big Deal News: इस पूरे ट्रांजेक्शन के जरिए Restaurant Brands Asia में कुल मिलाकर ₹2,000 करोड़ से ज्यादा का संभावित निवेश आएगा, जिससे कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत होने और विस्तार योजनाओं को रफ्तार मिलने की उम्मीद है.
By CNBC Awaaz
Big Deal News: Restaurant Brands Asia Ltd. में एक बड़ा रणनीतिक निवेश सामने आया है. Inspira Global कंपनी में ₹70 प्रति शेयर के भाव पर कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने जा रही है.
डील के तहत Inspira Global कंपनी में 11.26% हिस्सेदारी ₹460 करोड़ में खरीदेगी. इसके अलावा, निवेश को और बढ़ाने के लिए Inspira Global ने प्रेफ्रेंशियल शेयर के जरिए ₹900 करोड़ डालने का प्रस्ताव दिया है. साथ ही, वारंट्स के माध्यम से ₹600 करोड़ के अतिरिक्त निवेश का भी प्रस्ताव रखा गया है.
कंपनी में बड़े फंड इन्फ्यूजन की तैयारी
इस पूरे ट्रांजेक्शन के जरिए Restaurant Brands Asia में कुल मिलाकर ₹2,000 करोड़ से ज्यादा का संभावित निवेश आएगा, जिससे कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत होने और विस्तार योजनाओं को रफ्तार मिलने की उम्मीद है.
ALERT: प्रमोटर प्रोफाइल
Inspira Global के प्रमोटर Ayush Madhusudan Agrawal हैं. खास बात यह है कि आयुष मधुसूदन अग्रवाल Ajanta Pharma के भी प्रमोटर हैं, जिससे इस डील को बाजार में अतिरिक्त अहमियत मिल रही है.
निवेशकों की नजर
इस बड़े कंट्रोल ट्रांजेक्शन और फंड इन्फ्यूजन की खबर के बाद Restaurant Brands Asia के शेयर निवेशकों के रडार पर आ गए हैं. बाजार अब डील की शर्तों, टाइमलाइन और मैनेजमेंट स्ट्रैटेजी में संभावित बदलावों पर नजर बनाए हुए है.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
