Economy & Markets
10 min read
अगले हफ्ते खुल रहे 4 नए आईपीओ: लिस्टिंग गेन के लिए जानें बेस्ट विकल्प
Moneycontrol Hindi
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
अगले हफ्ते चार नए आईपीओ खुलेंगे, जिनसे ₹2,081 करोड़ जुटेंगे। इनमें एक मेनबोर्ड और तीन एसएमई सेगमेंट से होंगे। डिफेंस, आयुर्वेदिक अस्पताल और प्रिसिजन कास्टिंग कंपनियां आईपीओ ला रही हैं। साथ ही, नौ कंपनियों की लिस्टिंग भी होगी, जिनमें दो मेनबोर्ड से हैं।
IPO Next Week: शेयर बाजार में हालिया उतार-चढ़ाव के बावजूद प्राइमरी मार्केट की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है। 19 जनवरी से शुरू होने वाले हफ्ते में कुल चार कंपनियां अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करने जा रही हैं, जिनके जरिए वे करीब 2,081 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है। खास बात यह है कि इनमें से एक कंपनी मेनबोर्ड से होगी, जबकि तीन कंपनियां SME सेगमेंट से बाजार में उतरेंगी।
हाल के दिनों में Sensex और Nifty 50 करेक्शन के बाद सीमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा है। इसके बावजूद IPO मार्केट में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है, जो यह संकेत देता है कि प्राथमिक बाजार फिलहाल सेकेंडरी मार्केट की वोलैटिलिटी से ज्यादा प्रभावित नहीं हो रहा।
मेनबोर्ड IPO
SME सेगमेंट के IPO
एसएमई सेगमेंट की बात करें तो सबसे पहले Digilogic Systems बाजार में दस्तक देगी। यह कंपनी डिफेंस, एयरोस्पेस और ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए ऑटोमेटेड टेस्ट और मेजरमेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। Digilogic Systems का IPO 20 से 22 जनवरी के बीच खुलेगा और कंपनी इसके जरिए करीब ₹81 करोड़ जुटाना चाहती है। यह इश्यू आंशिक रूप से फ्रेश इश्यू (₹69.67 करोड़) और आंशिक रूप से प्रमोटर मधुसूदन वर्मा जेट्टी द्वारा 10.89 लाख शेयरों की बिक्री का संयोजन है। प्राइस बैंड ₹98–104 प्रति शेयर रखा गया है।
इसके बाद KRM Ayurveda का IPO आएगा। आयुर्वेदिक अस्पतालों और क्लीनिकों का नेटवर्क चलाने वाली इस कंपनी का इश्यू 21 से 23 जनवरी के बीच खुलेगा। KRM Ayurveda करीब ₹77.5 करोड़ जुटाने के लिए 57.4 लाख शेयर जारी करेगी। इसके लिए प्राइस बैंड ₹128–135 प्रति शेयर तय किया गया है।
SME सेगमेंट की तीसरी और अंतिम कंपनी Shayona Engineering होगी, जो प्रिसिजन कास्टिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। Shayona Engineering का IPO 22 जनवरी को खुलेगा और 27 जनवरी को बंद होगा। कंपनी ₹140–144 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर करीब ₹15 करोड़ जुटाने का लक्ष्य लेकर आ रही है।
इन चारों IPO को मिलाकर अगले हफ्ते कुल ₹2,081 करोड़ का फंडरेज बाजार में देखने को मिलेगा।
पहले से खुले IPO
इस बीच, पहले से खुले कुछ IPO भी अगले हफ्ते बंद होंगे। टेक्निकल टेक्सटाइल निर्माता Aritas Vinyl का ₹38 करोड़ का IPO 20 जनवरी को बंद होगा। यह इश्यू 16 जनवरी को खुला था और अब तक लगभग 44% सब्सक्राइब हो चुका है। वहीं, सिक्योरिटी सर्विसेज प्रोवाइडर Armour Security India का IPO 19 जनवरी तक खुला रहेगा, जिसे अब तक करीब 52% सब्सक्रिप्शन मिला है।
9 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
लिस्टिंग के मोर्चे पर भी अगला हफ्ता काफी व्यस्त रहने वाला है। कुल 9 नई कंपनियां शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगी, जिनमें दो मेनबोर्ड से हैं। Bharat Coking Coal का ₹1,071 करोड़ का IPO 147 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जबकि SaaS कंपनी Amagi Media Labs के IPO को 30.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। बाजार से जुड़े जानकारों के मुताबिक, ग्रे मार्केट में Bharat Coking Coal के शेयर करीब 57% प्रीमियम और Amagi Media Labs के शेयर करीब 5% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।
SME सेगमेंट में Defrail Technologies और Avana Electrosystems की लिस्टिंग 19 जनवरी को होगी। इसके बाद 21 जनवरी से Narmadesh Brass Industries, Indo SMC और GRE Renew Enertech के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू होगी। Armour Security India के शेयर 22 जनवरी से और Aritas Vinyl के शेयर 23 जनवरी से बाजार में उपलब्ध होंगे।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
