Entertainment
8 min read
36 साल पुराना वो फेमस टीवी शो, जिसने आज भी यूट्यूब पर मचाया है धमाल
Zee News
January 21, 2026•1 day ago
)
AI-Generated SummaryAuto-generated
36 साल पुराना ऐतिहासिक टीवी शो 'चाणक्य', जो 1990 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था, आज भी यूट्यूब पर लोकप्रिय है। 48 एपिसोड वाले इस शो की IMDb रेटिंग 9.3 है। डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा लिखित, निर्देशित और अभिनीत इस सीरियल ने प्राचीन भारत के इतिहास, राजनीति और रणनीति को गहराई से दर्शाया, जो आज भी दर्शकों को आकर्षित करता है।
उस जमाने के सीरियल आज भी लोगों की यादों में इसलिए बसे हुए हैं, क्योंकि वे सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि सोचने की दिशा भी देते थे. कम बजट और सीमित तकनीक के बावजूद कहानियों में गहराई होती थी. डायलॉग्स सीधे दिल को छू जाते थे और किरदार लंबे समय तक याद रह जाते थे. इतिहास, समाज और रिश्तों को बेहद सच्चाई से दिखाया जाता था. शायद यही वजह है कि आज भी लोग पुराने सीरियल को ढूंढ-ढूंढकर देखते हैं. ऐसा ही कुछ इस शो के साथ भी देखने को मिलता है, जो लोगों के जहन में आज भी ताजा बना हुआ है.
आज हम आपको जिस शो के बारे में बताने जा रहे हैं वो 36 साल पहले आया था, जिसको काफी पसंद किया गया था, जिसका अंदाजा इसकी IMDb रेटिंग से लगाया जा सकता है जो आज भी 9.3 है. ये 1990 में दूरदर्शन पर आया एक ऐतिहासिक शो था, जिसने दर्शकों की सोच को पूरी तरह बदल दिया था. इस शो का टेलीकास्ट 1991 से 1992 तक डीडी नेशनल पर हुआ. शो को डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने लिखा और डायरेक्ट किया था. सबसे खास बात ये थी कि इस शो में उन्होंने खुद लीड रोल प्ले किया था, जो उस दौर में किसी को पता ही नहीं था.
इस शो का नाम था ‘चाणक्य’ और कि डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने ही शो में चाणक्य की भूमिका भी निभाई थी. इस शो की कहानी प्राचीन भारत के महान रणनीतिकार विष्णुगुप्त और मौर्य साम्राज्य की स्थापना पर आधारित थी. इसमें चंद्रगुप्त मौर्य के संघर्ष, नंद वंश का पतन और सिकंदर के आक्रमण के बाद की राजनीतिक स्थिति को विस्तार से दिखाया गया था. शो में दिनेश शाकुल, इरफान खान, संजय मिश्रा और सुरेंद्र पाल जैसे कलाकार भी नजर आए थे. हर किरदार को पूरी गंभीरता और सच्चाई के साथ पेश किया गया, जिसने शो को शानदार बना दिया.
90 के दौर में आए इस हिस्टोरिकल ड्रामा शो में टोटल 48 एपिसोड थे और हर एपिसोड लगभग 45 से 50 मिनट का हुआ करता था. अपने समय में इसे जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी और दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया. इस शो ने उस दौर में टीआरपी के सारे रिकॉर्ड पार कर दिए थे. शो के दमदार डायलॉग, मजबूत अभिनय और ऐतिहासिक फैक्ट्स की सही प्रेजेंटेशन इसकी सबसे बड़ी ताकत रही. आज भी ‘चाणक्य’ IMDb पर 9.3 की शानदार रेटिंग के साथ मौजूद है, जो ये साबित करती है कि ये शो समय से कहीं आगे था.
आज के तेज रफ्तार डिजिटल दौर में भी ‘चाणक्य’ की अहमियत जरा भी कम नहीं हुई है. ये ऐतिहासिक टीवी सीरियल आज YouTube पर अपने पूरे एपिसोड्स के साथ उपलब्ध है, जहां इसे नई पीढ़ी के दर्शकों के साथ-साथ पुरानी पीढ़ी भी उतने ही चाव से देखती है. लोग ‘चाणक्य’ को केवल मनोरंजन के तौर पर नहीं देखते, बल्कि इससे इतिहास, राजनीति और रणनीति को समझने की कोशिश करते हैं. यही वजह है कि ‘चाणक्य’ उन चुनिंदा भारतीय टीवी शोज में गिना जाता है, जिसने दशकों बाद भी दर्शकों का प्यार कायम रखा है.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
