Geopolitics
7 min read
25 करोड़ का खुलासा: पति के गर्लफ्रेंड को दिए पैसों पर पत्नी ने ठोका केस!
AajTak
January 19, 2026•3 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
चीन में एक महिला ने अपने दिवंगत पति के खिलाफ मुकदमा दायर किया, जिसने अपनी प्रेमिका को 25 करोड़ रुपये से अधिक दिए थे। पति की मृत्यु के बाद पत्नी को इस अफेयर का पता चला। अदालत ने पत्नी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए प्रेमिका को शेष रकम वापस करने का आदेश दिया, क्योंकि यह विवाहेतर संबंध था और सार्वजनिक नैतिकता का उल्लंघन था।
चीन में एक शख्स का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था. उसने अपनी गर्लफ्रेंड को 28 लाख डॉलर यानी 25 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की राशि ट्रांसफर की थी. शख्स की अचानक मृत्यु हो गई. इसके बाद जब उसकी पत्नी दिवंगत पति के समान तलाश कर रही थी तो उसे बेवफाई का सबूत मिला. पत्नी को कुछ ऐसी जानकारी मिली, जिससे पता चला कि उसके पति ने जिंदा रहते हुए अपनी गर्लफ्रेंड को इतनी भारी रकम दी थी.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, एक चीनी महिला यह जानकर हैरान रह गई कि उसके दिवंगत पति का सात साल तक एक अन्य महिला के साथ संबंध रहा था और उसने अपनी प्रेमिका को लगभग 20 मिलियन युआन (3 मिलियन अमेरिकी डॉलर) दिए थे. इस खुलासे के बाद, धोखा खाई पत्नी ने अपनी रकम वापस पाने के लिए मुकदमा दायर कर दिया. इस पर कोर्ट ने भी पत्नी का ही पक्ष लिया है.
शंघाई की रहने वाली शेन नाम की महिला ने जुलाई 1999 में जिन नाम के शख्स से शादी की थी. दंपति के एक बेटा और एक बेटी थी. जिन का निधन मई 2022 में हुआ, उस समय तक दंपति की शादी को 20 साल से अधिक हो चुके थे. शेन को अपने पति की मृत्यु के बाद ही पता चला कि वह 2015 से ताओ नाम की एक महिला के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध रख रहा था.
Advertisement
सात साल के अफेयर में दिए 25 करोड़ रुपये
शेन यह जानकर हैरान रह गया कि जिन ने सात साल की अवधि में ताओ को 19 मिलियन युआन से अधिक की राशि उपहार में दी थी. पत्नी को इस अफेयर के बारे में तब तक बिल्कुल भी पता नहीं था जब तक कि अपने दिवंगत पति के निजी सामान को छांटते समय उसे इस चौंकाने वाले खुलासे का पता नहीं चला.
इतनी बड़ी रकम के हस्तांतरण का पता चलने पर, शेन और उसके बच्चों ने इस गिफ्ट को अमान्य करने और ताओ से 19 मिलियन युआन वापस करने की मांग करते हुए मुकदमा दायर किया.शुरुआती कार्यवाही के दौरान, एक अदालत ने फैसला सुनाया कि जिन ने वैवाहिक संपत्ति की इतनी बड़ी राशि किसी अन्य महिला को उपहार में देने का एकतरफा निर्णय अमान्य था और ताओ को धनराशि वापस करनी होगी.
अदालत ने पत्नी को रकम वापस करने का दिया निर्देश
ताओ ने भी जिन को पहले ही 54 लाख युआन (770,000 अमेरिकी डॉलर) ट्रांसफर किया था. इसलिए इस कटौती के बाद, अदालत ने उसे शेष 14 मिलियन युआन (2 मिलियन अमेरिकी डॉलर) शेन को लौटाने का आदेश दिया. ताओ ने इस फैसले के खिलाफ अपील की, लेकिन शंघाई की प्रथम मध्यवर्ती जन अदालत ने अपील को खारिज कर दिया और मूल फैसले को बरकरार रखा.
Advertisement
अदालत ने यह निर्धारित किया कि, चूंकि जिन का ताओ के साथ विवाहेतर संबंध था. इसलिए इस गिफ्ट ने न केवल शेन के वित्तीय अधिकारों का उल्लंघन किया, बल्कि सार्वजनिक नैतिकता और सामाजिक मूल्यों का भी उल्लंघन किया.
---- समाप्त ----
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
