Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
8 min read

नई 2026 बजाज पल्सर 125 शोरूम में: बजट में पाएं प्रीमियम फीचर्स!

Hindustan
January 18, 20264 days ago
बजट में प्रीमियम लुक! लॉन्च से पहले ही शोरूम पहुंची नई 2026 बजाज पल्सर 125, जानें क्या है नया

AI-Generated Summary
Auto-generated

बजाज पल्सर 125 का अपडेटेड 2026 मॉडल शोरूम पहुंचने लगा है। इसमें नया फेसिया, एलईडी हेडलाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं, जिससे इसका लुक प्रीमियम हो गया है। साथ ही, फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर नए ग्राफिक्स भी शामिल हैं। बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है, जबकि इंजन वही 124.38cc का है।

अगर आप बजट सेगमेंट में नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, बजाज ऑटो ने 2026 बजाज पल्सर 150 लॉन्च के साथ क्लासिक पल्सर लाइनअप को 2010 के बाद पहली बार बड़ा अपडेट दिया था। अब इसी अपडेट की झलक इसकी छोटी बहन पल्सर 125 में भी देखने को मिल रही है। कंपनी ने अभी बाइक को ऑफिशियली लॉन्च नहीं किया है लेकिन 2026 बजाज पल्सर 125 के अपडेटेड मॉडल डीलरशिप पर पहुंचने लगे हैं। हाल ही में सामने आए एक वॉकअराउंड वीडियो में इस बाइक के नए डिजाइन और फीचर्स की पूरी जानकारी सामने आई है। पसंदीदा मॉडल्स पर सीमित समय की शानदार डील कुछ ऐसी है डिजाइन बता दें कि क्लासिक पल्सर सीरीज बजाज की सबसे सफल मोटरसाइकिल रेंज में से एक रही है। इनमें पल्सर 220, पल्सर 150 और पल्सर 125 शामिल हैं। जहां सेमी-फेयर्ड पल्सर 220 में कोई बड़ा विजुअल बदलाव नहीं किया गया, वहीं पिछले महीने पल्सर 150 को नया फ्रंट फेस और डिजाइन अपडेट मिला था। अब यही बदलाव पल्सर 125 में भी देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि 2026 पल्सर 125 में नया फेसिया और अपडेटेड हेडलाइट सेटअप दिया गया है। खास बात यह है कि पल्सर 125 को पहली बार एलईडी हेडलाइट मिल रही है जिससे इसका लुक पहले से ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम नजर आता है। मिलती जुलती गाड़ियाँ और गाड़ियां देखें Matter Aera ₹ 1.83 - 1.94 लाख ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं ऑफर देखें Honda SP 125 ₹ 86,378 - 94,069 ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं ऑफर देखें Royal Enfield Classic 350 ₹ 1.83 - 2.18 लाख ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं ऑफर देखें Royal Enfield Bullet 350 ₹ 1.6 - 2.02 लाख ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं ऑफर देखें Royal Enfield Hunter 350 ₹ 1.38 - 1.67 लाख ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं ऑफर देखें Hero Splendor Plus ₹ 73,902 - 76,437 ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं ऑफर देखें एलईडी टर्न इंडिकेटर्स भी मौजूद अब इस बाइक में एलईडी टर्न इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं जो इसकी प्रीमियम अपील को और बढ़ाते हैं। हालांकि, एलईडी टेललाइट पहले की तरह बरकरार रखी गई है। rushlane में छपी एक खबक के अनुसार, नए ग्राफिक्स फ्यूल टैंक, साइड बॉडी पैनल और इंजन काउल पर देखे जा सकते हैं। हालांकि, पल्सर 150 की तरह इसमें स्प्लिट सीट या स्प्लिट रियर ग्रैब रेल नहीं दी गई है। साइकिल पार्ट्स की बात करें तो बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर, 17-इंच अलॉय व्हील, फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक मिलते हैं। कुछ ऐसा है पावरट्रेन फीचर्स के तौर पर बाइक में इल्यूमिनेटेड स्विचगियर, किक स्टार्ट, इंजन किल स्विच और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। हालांकि, इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन नहीं है। इंजन की बात करें तो 2026 बजाज पल्सर 125 में वही 124.38cc ट्विन-स्पार्क, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 11.8 PS की पावर और 10.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक होंडा SP125 और हीरो ग्लैमर X जैसी बाइक्स को सीधी टक्कर देती है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    2026 बजाज पल्सर 125: बजट में प्रीमियम लुक, जानें क्या है नया