Thursday, January 22, 2026
Entertainment
9 min read

2025 की वो 'फ्लॉप' फिल्म जिसने OTT पर मचाया तहलका!

News18 Hindi
January 20, 20262 days ago
2025 की महा-फ्लॉप फिल्म, OTT पर आते ही मचाया हंगामा, कहानी में हैं कई ट्विस्ट, नाम सुनते ही हो जाएंगे शॉक्ड

AI-Generated Summary
Auto-generated

साल 2025 में सिनेमाघरों में 'महा-फ्लॉप' रही नितिन की फिल्म 'रॉबिनहुड' ने ओटीटी पर आते ही हंगामा मचा दिया। बॉक्स ऑफिस पर कमजोर मार्केटिंग और अन्य बड़ी फिल्मों के कारण असफल रही यह फिल्म, ओटीटी पर रिलीज होते ही टॉप ट्रेंडिंग में शामिल हो गई। दर्शकों ने इसकी कहानी और ट्विस्ट की सराहना की, इसे 'अंडररेटेड मास्टरपीस' बताया।

नई दिल्ली. सिनेमा की दुनिया बड़ी अजीब है. यहां कभी-कभी 500 करोड़ की फिल्में दर्शकों को बोर कर देती हैं तो कभी बॉक्स ऑफिस पर 'महा-फ्लॉप' करार दी गई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आते ही इतिहास रच देती हैं. साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार नितिन (Nithiin) की फिल्म 'रॉबिनहुड' के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जो फिल्म थिएटर्स में दर्शकों को जुटाने के लिए संघर्ष कर रही थी, उसने ओटीटी पर रिलीज होते ही टॉप ट्रेंड्स में अपनी जगह बना ली थी. सोशल मीडिया पर इस फिल्म के ट्विस्ट और टर्न्स की ऐसी चर्चा आज भी होती है और लोग तो अब इसे 'अंडररेटेड मास्टरपीस' कह रहते हैं. बॉक्स ऑफिस पर क्यों हुई 'महा-फ्लॉप': जब 'रॉबिनहुड' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तो दर्शकों को लगा कि यह एक साधारण मसाला फिल्म होगी. फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया, लेकिन उस समय चल रही अन्य बड़ी फिल्मों की लहर और कमजोर मार्केटिंग के कारण यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. ट्रेड एनालिस्ट्स ने इसे 'डिजास्टर' की कैटेगरी में डाल दिया था. फिल्म का भारी-भरकम बजट और नितिन की पिछली कुछ फिल्मों का ठंडा रिस्पॉन्स भी इसकी विफलता की एक बड़ी वजह बना, लेकिन कहते हैं न कि अच्छी कहानी अपनी जगह बना ही लेती है. OTT पर 'रॉबिनहुड' का धमाका: जैसे ही 'रॉबिनहुड' ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखा, फिल्म की किस्मत रातों-रात बदल गई. महज 24 घंटों के भीतर यह भारत सहित कई देशों में नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगी थी. फिल्म देखने के बाद दर्शकों का सबसे बड़ा सवाल यही था- 'इतनी बेहतरीन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप कैसे हो गई?' फिल्म का नाम सुनते ही जेहन में एक पुराने योद्धा की छवि आती है, लेकिन निर्देशक वेंकी कुडुमुला ने इसे एक मॉडर्न क्राइम-कॉमेडी के रूप में पेश किया है, जो दर्शकों के लिए सबसे बड़ा 'शॉक' है. कहानी में तो गजब का ट्विस्ट है. चोरों का राजा और उसका 'यूनिक' तर्क 'रॉबिनहुड' की कहानी नितिन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक बेहद हाई-टेक और शातिर चोर है, लेकिन वह कोई साधारण अपराधी नहीं है. उसका तर्क है कि दुनिया के तमाम अमीर लोग उसके 'सगे संबंधी' हैं, इसलिए उनका पैसा उसका अपना पैसा है. फिल्म की शुरुआत एक हल्की-फुल्की कॉमेडी से होती है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, यह एक गहरे आर्थिक षडयंत्र की ओर मुड़ जाती है. नितिन का किरदार 'रॉबिनहुड' केवल मजे के लिए चोरी नहीं करता. फिल्म के इंटरवल ब्लॉक में एक ऐसा खुलासा होता है जो दर्शकों के पैरों तले जमीन खिसका देता है. यह खुलासा उसके अतीत और एक बड़े कॉर्पोरेट घोटाले से जुड़ा है. नितिन और श्रीलीला का जलवा: ओटीटी पर फिल्म के हिट होने का एक बड़ा कारण नितिन और श्रीलीला की केमिस्ट्री भी है. श्रीलीला ने न केवल अपनी खूबसूरती बल्कि अपनी जबरदस्त डांसिंग स्किल्स से फिल्म में जान फूंक दी. नितिन ने एक ऐसे चोर का किरदार निभाया है जिसे आप नफरत नहीं कर सकते, बल्कि उसकी चालाकी पर आपको हंसी आती है. निर्देशन और संगीत का कमाल: वेंकी कुडुमुला ने 'भीष्म' के बाद एक बार फिर साबित किया कि वे कमर्शियल सिनेमा के उस्ताद हैं. 'रॉबिनहुड' में उन्होंने सटायर का बेहतरीन इस्तेमाल किया है. वहीं जीवी प्रकाश कुमार का बैकग्राउंड स्कोर ओटीटी पर फिल्म देखते समय हेडफोन लगाकर सुनने जैसा अनुभव देता है. फिल्म के एक्शन सीक्वेंस काफी स्टाइलिश हैं, जो मोबाइल और लैपटॉप की स्क्रीन पर भी बेहद शानदार नजर आते हैं.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    2025 की फ्लॉप फिल्म OTT पर हिट, देखें कहानी