Politics
6 min read
गणतंत्र दिवस से पहले 200 किलो विस्फोटक बरामद, हापुड़ से मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Jagran
January 19, 2026•3 days ago
-1768843821571_m.webp)
AI-Generated SummaryAuto-generated
गणतंत्र दिवस से पूर्व हापुड़ में एक मकान से 200 किलो विस्फोटक (ड्राई कॉटन पाउडर) और लाखों के कैंडल बरामद हुए हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी नदीम को गिरफ्तार किया है, जो गाजियाबाद का रहने वाला है। यह विस्फोटक शादी में उपयोग होने वाले कैंडल बनाने में प्रयुक्त होता है। घटना के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
जागरण संवाददाता, बाबूगढ़। पुलिस ने गोपनीय जांच के आधार पर थानाक्षेत्र के फतहपुर चौपला पर स्थित मकान में छिपाकर रखा गया विस्फोटक बरामद किया है। प्रतिबंधित श्रेणी के व्हाइट पावडर को अवैध रूप से एकत्र किया गया था। मुख्य आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया है।
वह गाजियाबाद के फरूखनगर का रहने वाला और 20 दिन पहले ही यहां पर आकर मकान किराए पर लिया था। पुलिस ने उसके अन्य साथियों की तलाश तेज कर दी है। गणतंत्र दिवस से ठीक पहले विस्फोटक मिलने से पुलिस, सुरक्षा और गुप्तचर एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
पुलिस का किराएदार सत्यापन और संदिग्धों की तलाश को गहन अभियान आपरेशन सत्यापन चल रहा है। इसके तहत बाबूगढ़ थाना पुलिस ने एक मकान से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस टीम ने लाखों रुपये मूल्य की निर्मित और अनिर्मित कैंडल भी बरामद की हैं।
पुलिस ने चलाया ऑपरेशन सत्यापन
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार रात को ऑपरेशन सत्यापन के तहत नए किराएदारों की जांच करने पुलिस टीम के साथ कुचेसर चौपला स्थित गांव फतेहपुर पर पहुंचे थे। इसी बीच गोपनीय सूचना मिली कि राहुल खटीक के मकान में अवैध रूप से पटाखों में उपयोग होने वाले कैंडल बनाए जा रहे हैं।
इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके से जिला गाजियाबाद के थाना टीलामोड के गांव फरूखनगर के रहने वाले नदीम को गिरफ्तार कर लिया गया।
किराए के मकान से विस्फोटक बरामद
उससे पूछताछ के आधार पर जांच की तो मौके पर किराए के मकान में छिपाकर रखा गया 200 किग्रा ड्राई काटन पाउडर (व्हाइट पावडर-विस्फोटक सामग्री) के साथ ही लाखों रुपये कीमत के 200 बने और सैकड़ों अधबने कैंडल बरामद किए। नदीम को हिरासत में लेकर गहन जांच शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि यह ड्राई काटन व्हाइट पाउडर शादी में उपयोग होने वाली कैंडल को बनाने में काम आता है। यह तीव्र विस्फोटक होता है और लाइसेंस होने पर ही सीमित मात्रा में भंडारण किया जा सकता है। मौके पर इसे बनाने - भंडारण करने की कोई अनुमति प्राप्त नहीं हुई है। यह पाउडर कहां से लाया गया है, इसके बारे में जांच की जा रही है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
