Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
14 min read

19 जनवरी: इन 14 शेयरों में दिख सकती है तेजी, जानें क्यों

Moneycontrol Hindi
January 18, 20264 days ago
Stocks to Watch: कल 19 जनवरी को सुर्खियों में रहेंगे ये 14 शेयर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

AI-Generated Summary
Auto-generated

19 जनवरी को 14 शेयर बाजार में सुर्खियों में रहेंगे। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, यस बैंक, आरबीएल बैंक, यूको बैंक, आईडीबीआई बैंक और जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने दिसंबर तिमाही में मिश्रित वित्तीय परिणाम घोषित किए। विप्रो, टेक महिंद्रा, रोसारी बायोटेक, जेबी केमिकल्स ने भी नतीजे जारी किए। नेटवेब टेक्नोलॉजीज को बड़ा ऑर्डर मिला, वहीं सीजी पावर ने ग्लोबल डेटा सेंटर मार्केट में प्रवेश किया।

Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजार बीते कारोबारी हफ्ते (12 से 16 जनवरी) लगभग सपाट बंद हुए। निफ्टी-50 इंडेक्स सिर्फ 0.04 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ 25,694.35 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीएसई सेंसेक्स 83,570.35 के स्तर पर बंद हुआ। अब निवेशकों की नजरें सोमवार 19 जनवरी के कारोबार पर टिकी हैं। इस दिन शेयर बाजार में कई कंपनियों के शेयर अपने नतीजों, बड़े ऑर्डर और दूसरे कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते सुर्खियों में रह सकते हैं। आइए ऐसी ही 14 कंपनियों पर एक नजर डालते हैं- 1. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) 2. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ICICI बैंक का दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ रहा, हालांकि नेट इंटरेस्ट इनकम 7.7% बढ़ी। कृषि प्राथमिकता क्षेत्र के कर्ज से जुड़ी RBI की वर्गीकरण गाइडलाइंस के चलते प्रावधानों में इजाफा हुआ। बैंक के बोर्ड ने एमडी और सीईओ के कार्यकाल विस्तार को भी मंजूरी दी है। 3. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) एचडीएफसी बैंक ने दिसंबर तिमाही में ₹18,653 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जो बाजार अनुमानों से बेहतर रहा। नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 6.4% बढ़कर ₹32,615 करोड़ पहुंची। एसेट क्वालिटी स्थिर रही। ग्रॉस NPA 1.24% और नेट NPA 0.42% रहा, जबकि प्रावधानों में तिमाही आधार पर गिरावट आई। 4. यस बैंक (Yes Bank) यस बैंक ने मजबूत तिमाही नतीजे पेश किए। दिसंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 55% बढ़कर ₹951.6 करोड़ पहुंचा। एसेट क्वालिटी में सुधार जारी रहा, ग्रॉस NPA घटकर 1.5% पर आ गया। हालांकि, डिपॉजिट ग्रोथ पूरे बैंकिंग सेक्टर के लिए चुनौती बनी हुई है। 5. आरबीएल बैंक (RBL Bank) RBL बैंक का दिसंबर तिमाही में मुनाफा ₹214 करोड़ रहा, जो बाजार अनुमानों से कम है। नेट इंटरेस्ट इनकम 4.5% बढ़कर ₹1,657.2 करोड़ रही। मैनेजमेंट ने क्रेडिट कार्ड सेगमेंट में स्लिपेज की बात कही, लेकिन गोल्ड लोन बिजनेस में सुधार के संकेत दिए और Q4 में सीमित मार्जिन सुधार की उम्मीद जताई। 6. जेबी केमिकल्स एंड फार्मा (JB Chemicals & Pharma) JB केमिकल्स एंड फार्मा का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 21.6% बढ़ा। घरेलू बाजार में स्थिर मांग और अंतरराष्ट्रीय फॉर्मुलेशंस बिजनेस में मजबूत ग्रोथ से कंपनी को फायदा हुआ। कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन और बेहतर प्रोडक्ट मिक्स से मार्जिन में सुधार दिखा। 7. विप्रो (Wipro) दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो की दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू तिमाही आधार पर 3.3% बढ़कर ₹23,378 करोड़ रही। वहीं IT EBIT 8.8% बढ़कर ₹4,115 करोड़ पहुंचा और मार्जिन 17.6% रहा। कंपनी ने चौथी तिमाही के लिए 0–2% कॉन्स्टेंट करेंसी ग्रोथ का अनुमान दिया और 6 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड घोषित किया। 8. टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) टेक महिंद्रा का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 1,122 करोड़ रुपये रहा। रेवेन्यू 2.8% बढ़कर ₹14,393 करोड़ पहुंचा। EBIT में 11.3% की बढ़त दर्ज की गई और मार्जिन सुधरकर 13.1% हो गया। 9. रोसारी बायोटेक (Rossari Biotech) रोसारी बायोटेक का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 3.2% बढ़कर ₹32.7 करोड़ रहा, जबकि रेवेन्यू 13.4% बढ़कर 581.6 करोड़ रुपये पहुंचा। ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में बढ़त के बावजूद मार्जिन सालाना आधार पर घटकर 11.8% रह गया। 10. यूको बैंक (UCO Bank) यूको बैंक ने दिसंबर तिमाही में 15.8% की बढ़त के साथ ₹739.5 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया। नेट इंटरेस्ट इनकम 11.3% बढ़कर ₹2,646 करोड़ रही। एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ। ग्रॉस NPA 2.41% और नेट NPA 0.36% रहा। 11. आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) IDBI बैंक का शुद्ध मुनाफा 1.4% बढ़कर ₹1,935.5 करोड़ रहा। हालांकि नेट इंटरेस्ट इनकम घटकर ₹3,209.5 करोड़ रह गई। एसेट क्वालिटी मजबूत रही, नेट NPA 0.18% और ग्रॉस NPA 2.57% दर्ज किया गया। 12. जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर (JSW Infrastructure) JSW इंफ्रास्ट्रक्चर ने दिसंबर तिमाही में 9.1% की बढ़त के साथ ₹359 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया। रेवेन्यू 14.2% बढ़कर ₹1,349 करोड़ रहा। EBITDA बढ़ा, हालांकि मार्जिन 49.5% से घटकर 47.6% रह गया। 13. नेटवेब टेक्नोलॉजीज (Netweb Technologies) नेटवेब टेक ने दिसंबर तिमाही में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया। कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 165% बढ़कर ₹804.9 करोड़ पहुंचा, जबकि शुद्ध मुनाफा 90% से ज्यादा बढ़कर ₹73.3 करोड़ रहा। इस दौरान कंपनी ने ₹450 करोड़ का एक बड़ा रणनीतिक ऑर्डर भी निष्पादित किया। 14. सीजी पावर (CG Power) सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस ने ग्लोबल डेटा सेंटर मार्केट में कदम रखने का ऐलान किया है। कंपनी को अमेरिका की कंपनी टालग्रास इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस LLC से करीब ₹900 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर है और इसके साथ CG पावर ने ग्लोबल डेटा सेंटर सेगमेंट में प्रवेश किया है। डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    14 शेयर जो 19 जनवरी को रहेंगे सुर्खियों में