Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
7 min read

1123% रिटर्न के बाद ₹166 के शेयर वाली कंपनी का बड़ा ऐलान, कल रखें नज़र

Hindustan
January 18, 20264 days ago
1123% का रिटर्न देने के बाद अब कंपनी का बड़ा ऐलान, ₹166 का है शेयर, कल रखें नजर

AI-Generated Summary
Auto-generated

शांति एजुकेशनल इनिशिएटिव्स लिमिटेड ने अपनी सहायक कंपनी यूनिफॉर्मवर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आईसीआईसीआई बैंक से लिए गए ₹5 करोड़ के लोन के लिए लेटर ऑफ कंफर्ट जारी किया है। यह कंपनी के भविष्य के दायित्वों का आश्वासन है, लेकिन कानूनी गारंटी नहीं। यह घोषणा शेयरधारकों के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर पिछले पांच वर्षों में 1123% रिटर्न देने वाले स्टॉक के लिए।

संक्षेप: कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी यूनिफॉर्मवर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लिए गए लगभग ₹4.99 करोड़ (करीब ₹5 करोड़) के लोन के लिए आईसीआईसीआई बैंक को लेटर ऑफ कंफर्ट जारी किया है। Jan 18, 2026 07:28 pm ISTVarsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान Share Follow Us on Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक शांति एजुकेशनल इनिशिएटिव्स लिमिटेड (SEIL) के शेयर सोमवार, 19 जनवरी 2026 को शेयर बाजार निवेशकों की नजर में रहेंगे। इसकी वजह कंपनी की ओर से दिया गया एक ताजा एक्सचेंज फाइलिंग अपडेट है। कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी यूनिफॉर्मवर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लिए गए लगभग ₹4.99 करोड़ (करीब ₹5 करोड़) के लोन के लिए आईसीआईसीआई बैंक को लेटर ऑफ कंफर्ट जारी किया है। इस जानकारी के सामने आने के बाद बाजार में इस शेयर को लेकर हलचल देखी जा सकती है और निवेशक इस पर खास ध्यान दे सकते हैं। प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨अभी पढ़ें कंपनी ने दी जानकारी कंपनी ने बीएसई को दी गई जानकारी में बताया कि लेटर ऑफ कंफर्ट एक तरह का आश्वासन होता है, जिसके जरिए भविष्य में किसी दायित्व को पूरा किए जाने का भरोसा दिया जाता है। SEIL ने बैंक को यह भरोसा दिलाया है कि अगर लोन से जुड़ी शर्तें पूरी नहीं होती हैं, तो उसकी सहायक कंपनी यूनिफॉर्मवर्स बिना बैंक की अनुमति के अपनी चुकता शेयर पूंजी में लाभकारी स्वामित्व (बेनेफिशियल ओनरशिप) को कम नहीं करेगी। इसका सीधा मतलब है कि बैंक के हितों की सुरक्षा के लिए कंपनी ने यह प्रतिबद्धता जताई है। हालांकि, कंपनी ने यह भी साफ किया है कि यह लेटर ऑफ कंफर्ट किसी भी तरह से गारंटी नहीं माना जाएगा। SEIL ने अपने बयान में कहा है कि जब तक कंपनी की ओर से अलग से कोई डीड ऑफ गारंटी निष्पादित नहीं की जाती, तब तक इसे कानूनी गारंटी नहीं समझा जाना चाहिए। यानी, यह केवल एक भरोसा है, न कि लोन चुकाने की सीधी कानूनी जिम्मेदारी। निवेशकों के लिए यह बात समझना जरूरी है ताकि वे कंपनी के जोखिम और जिम्मेदारियों को सही तरीके से आंक सकें। कंपनी के शेयरों के हाल शेयर की कीमत की बात करें तो शुक्रवार के कारोबारी सत्र में शांति एजुकेशनल के शेयर 1.77% गिरकर ₹166.55 पर बंद हुए, जबकि इससे पिछले दिन यह ₹169.55 पर बंद हुए थे। लंबे समय के निवेशकों के लिए यह स्टॉक जबरदस्त रिटर्न देने वाला रहा है। पिछले पांच साल में इस शेयर ने 1,123% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। बीते एक साल में इसमें करीब 14% की तेजी देखी गई है। पिछले छह महीनों में शेयर 68% चढ़ा है, हालांकि एक महीने में इसमें करीब 7.5% की गिरावट भी आई है। कंपनी का 52 सप्ताह का उच्च स्तर ₹200 और निचला स्तर ₹63.15 रहा है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹2,681 करोड़ है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    ₹166 शेयर: 1123% रिटर्न वाली कंपनी का बड़ा ऐलान