Thursday, January 22, 2026
Technology
6 min read

₹1000 से कम में 6 धांसू पावर बैंक: फोन और ईयरफोन झटपट चार्ज करें!

TV9 Bharatvarsh
January 21, 20261 day ago
1000 रुपये से कम में 6 धांसू पावर बैंक, धड़ाधड़ चार्ज होंगे फोन और ईयरफोन

AI-Generated Summary
Auto-generated

1000 रुपये से कम कीमत में URBN, Ambrane, boAt के कई पावर बैंक उपलब्ध हैं। ये 10000mAh और 20000mAh क्षमता के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देते हैं। ये फोन, ईयरफोन और टैबलेट को तेजी से चार्ज कर सकते हैं। इनमें टाइप-सी और टाइप-ए पोर्ट की सुविधा है। कुछ मॉडलों में डिजिटल डिस्प्ले और अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स भी मिलते हैं।

URBN 20000mAh: URBN का यह 20000mAh पावरबैंक उन लोगों के लिए है जिन्हें लंबे समय तक बैकअप चाहिए. 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह फोन और टैबलेट दोनों को आराम से चार्ज कर सकता है. इसमें Type-C और Type-A पोर्ट दिए गए हैं और लिथियम पॉलिमर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इसकी कीमत 854 रुपये है. (Image-Flipkart) Ambrane 10000mAh: Ambrane का यह 10000mAh पावर बैंक कॉम्पैक्ट साइज में आता है और इसमें Power Delivery 3.0 और Quick Charge 3.0 सपोर्ट मिलता है, जिससे फोन जल्दी चार्ज होता है. लिथियम आयन बैटरी और माइक्रो कनेक्टर के साथ यह रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए अच्छा विकल्प है. 899 रुपये की कीमत इसे किफायती बनाती है. (Image-Flipkart) boAt EnergyShroom PB300 Pro: boAt का यह पावर बैंक 10000mAh क्षमता के साथ आता है और खास तौर पर कॉम्पैक्ट डिजाइन में आता है. 22.5W टू-वे फास्ट चार्जिंग, पास-थ्रू चार्जिंग और 12 लेयर सेफ्टी प्रोटेक्शन इसकी बड़ी खूबियां हैं. Type-C और USB-A पोर्ट के साथ यह फोन, टैबलेट और ईयरबड्स को आसानी से चार्ज कर सकता है. इसकी कीमत 996 रुपये है. (Image-Flipkart) boAt 10000mAh: यह पावरबैंक भी 10000mAh क्षमता और 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देता है. लिथियम पॉलिमर बैटरी और ड्यूल पोर्ट इसे मल्टी डिवाइस चार्जिंग के लिए उपयोगी बनाते हैं. इसकी कीमत 854 रुपये है. (Image-Flipkart) Mi 10000mAh: यह 10000mAh कैपेसिटी के साथ आता है. इसमें Power Delivery 3.0 सपोर्ट मिलता है, जिससे फोन, ईयरबड्स और दूसरे गैजेट्स तेजी से चार्ज होते हैं. इसे आप 1,044 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि इसकी कीमत 1000 रुपये से थोड़ी ज्यादा है, लेकिन ब्रांड भरोसे के कारण यह अब भी लोकप्रिय विकल्प बना हुआ है. (Image-Flipkart) GOBOULT 20000mAh: यदि आप कॉम्पैक्ट साइज लेकिन ज्यादा कैपेसिटी वाला पावर बैंक खोज रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. 22.5W फास्ट चार्जिंग, मल्टीपल पोर्ट और डिजिटल LED डिस्प्ले इसके खास फीचर्स हैं. यह एक बार चार्ज होने पर कई बार स्मार्टफोन चार्ज कर सकता है, जिससे ट्रैवल और आउटडोर यूज में काफी काम आता है. इसकी कीमत 1,099 रुपये है. (Image-Flipkart)

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    ₹1000 से कम के 6 पावर बैंक: धांसू चार्जिंग!