Entertainment
9 min read
₹100 करोड़ कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म: जिसने बदली बॉक्स ऑफिस की तस्वीर
News18 Hindi
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
वर्ष 1982 में 'डिस्को डांसर' भारतीय सिनेमा की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी। मात्र 2 करोड़ के बजट में बनी इस म्यूजिकल फिल्म ने धर्मेंद्र, अमिताभ और ऋषि जैसे स्थापित सितारों को पीछे छोड़ दिया। मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत इस फिल्म ने न केवल भारत में, बल्कि सोवियत संघ में भी ऐतिहासिक सफलता हासिल कर बॉक्स ऑफिस की रूपरेखा बदल दी।
नई दिल्ली. आज से करीब 44 साल पहले एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई, जिसने भारतीय सिनेमा के बॉक्स ऑफिस की परिभाषा ही बदल दी. महज 2 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनी. उस दौर में जब धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर जैसे सुपरस्टार्स का दबदबा था, एक अलग तरह की म्यूजिकल फिल्म ने सबको चौंका दिया. डांस बीट्स, रंगीन अंदाज और आम लड़के के स्टार बनने की कहानी ने दर्शकों को बांध लिया. खास बात यह रही कि इस फिल्म ने विदेशों, खासकर सोवियत यूनियन में ऐतिहासिक सफलता हासिल की.
आज के दौर में जहां मेकर्स फिल्म को बड़े बजट के साथ सुपरस्टार कास्ट के साथ करोड़ों के बजट में बनाते हैं. लेकिन फिल्म कई बार सफलता का स्वाद चख पाती है और कई बार मेकर्स के करोड़ों डूब जाते हैं. आज '100 करोड़ क्लब' एक आम बात हो गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं. बॉलीवुड की वो पहली फिल्म कौन सी है, जिसने 100 करोड़ कमाकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया.
भारतीय सिनेमा ने अपना पहला 100 करोड़ रुपये का वैश्विक ब्लॉकबस्टर साल 1982 में देखा और इस इतिहास को रचने वाली फिल्म थी 'डिस्को डांसर'. यह फिल्म न सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशों खासकर सोवियत संघ में एक सांस्कृतिक सनसनी बन गई.
10 दिसंबर 1982 को रिलीज हुई इस फिल्म का बजट महज 2 करोड़ रुपये के आसपास था. लेकिन निर्देशक बी. सुभाष की इस दूरदर्शिता ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करके सबको चौंका दिया. यह सफलता केवल भारतीय बॉक्स ऑफिस तक सीमित नहीं थी. सोवियत संघ में यह फिल्म जबरदस्त हिट हुई, जहां इसने करोड़ों रूबल का व्यवसाय किया और भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहुंच को एक नई परिभाषा दी.
फिल्म ने मिथुन चक्रवर्ती को सुपरस्टार बना दिया. उनके किरदार 'जिम्मी' एक गरीब स्ट्रीट परफॉर्मर से दुनिया के मशहूर डिस्को डांसर बनने की कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिए. फिल्म में किम यशपाल, ओम पुरी और राजेश खन्ना (विशेष भूमिका) भी थे. लेकिन फिल्म की असली जान थी बप्पी लाहिड़ी का ईलेक्ट्रिफाइंग साउंडट्रैक.'आई एम ए डिस्को डांसर' और 'जिम्मी जिम्मी आजा आजा' जैसे गाने न सिर्फ भारत में, बल्कि सोवियत संघ की सड़कों तक गूंजने लगे. इन गानों ने भारतीय धुनों को डिस्को बीट के साथ मिलाकर एक नया संगीतमय ट्रेंड शुरू किया. फाइल फोटो.
कहानी सिर्फ चमक-दमक तक सीमित नहीं थी. 'जिम्मी' की सफलता के साथ-साथ उसकी जिंदगी में दर्द, बदला और संघर्ष भी दिखाया गया. उसकी मां की हत्या के बाद कहानी बदले और अन्याय के खिलाफ लड़ाई का रूप ले लेती है. यह मेलोड्रामा, एक्शन और ट्रायंफ का अनूठा मिश्रण था, जो दर्शकों को बांधे रखता था. फाइल फोटो.
इसके साथ ही मिथुन का स्टाइल और डांस के लोग दीवाने हो गए थे. इस फिल्म में सुनहरे, चमकीले कपड़ों में लिपटे मिथुन दा जब डिस्को की धुन पर ठुमके लगाते थे, लड़कियां बेहोश हो जाती थी, लड़के दीवाने हो जाते थे. 'डिस्को डांसर' के निर्देशक बाबर शाह थे और इसकी कहानी राही मासूम रजा ने लिखी थी. फाइल फोटो.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के रिलीज के बाद मिथुन चक्रवर्ती रूस में भी सनसनी बन गए थे. एक बार प्रधान मंत्री को अपनी रैली रद्द करनी पड़ी क्योंकि मिथुन चक्रवर्ती रूस आ रहे थे और रैली में भाग लेने के लिए पर्याप्त लोग नहीं थे क्योंकि वे मिथुन चक्रवर्ती को देखने के लिए सभी एयरपोर्ट चले गए थे. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
